RBI ने इस बैंक पर लगा दिए बड़े प्रतिबंध, ग्राहक नहीं निकाल पाएंगे अपना पैसा; जानें अब क्या होगा
कोणार्क अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत प्रतिबंध 23 अप्रैल, 2024 (मंगलवार) को कारोबार बंद होने के समय से लागू हो गए.
![RBI ने इस बैंक पर लगा दिए बड़े प्रतिबंध, ग्राहक नहीं निकाल पाएंगे अपना पैसा; जानें अब क्या होगा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/04/24/176763-rbi-logo1200x900-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के उल्हासनगर स्थित द कोणार्क अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर पैसा निकालने सहित कई प्रतिबंध लगाए. बैंक पर ये प्रतिबंध उसकी खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए लगाए गए हैं. पात्र जमाकर्ता जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से अपनी जमा राशि में से पांच लाख रुपये तक की जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे.
बैंक पर लगाए गए ये प्रतिबंध
कोणार्क अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत प्रतिबंध 23 अप्रैल, 2024 (मंगलवार) को कारोबार बंद होने के समय से लागू हो गए. लगाए गए प्रतिबंधों के साथ बैंक आरबीआई की अनुमति के बिना किसी भी ऋण और अग्रिम को मंजूरी या नवीनीकृत नहीं कर सकता है, कोई निवेश नहीं कर सकता है, कोई देनदारी हस्तांतरण नहीं कर सकता है या अपनी किसी भी संपत्ति का निपटान नहीं कर सकता है.
क्या कर सकता है बैंक?
केंद्रीय बैंक ने कहा, “बैंक की वर्तमान नकदी स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी बचत खातों या चालू खातों या जमाकर्ता के किसी अन्य खाते में कुल शेष राशि से कोई भी राशि निकालने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, लेकिन ऋणों को समायोजित करने की अनुमति है.”
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
आरबीआई ने कहा कि ऋणदाता पर प्रतिबंध को बैंकिंग लाइसेंस रद्द करने के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए. इसमें कहा गया है कि बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग कामकाज करना जारी रखेगा.
08:12 AM IST