ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उपभोक्ताओं के लिए बाकायदा एक बुकलेट तैयार की है. इसमें बैंक एकाउंट खोलने से जुड़े 6 आसान प्रश्नों के जवाब दिए गए हैं. आइए जानें बैंक एकाउंट खोलने के ये 6 आसान कदम कौन से हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मैं बैंक खाता कैसे खोल सकता हूं?

ये बहुत आसान है. बैंक एकाउंक खोलने के लिए आपको पहचान का प्रमाण, निवास का प्रमाण और हाल की फोटो देनी होती है.

2. पहचान के सबूत और निवास के सबूत1 के रूप में कौन से दस्तावेज दिए जा सकते हैं?

 इनमें से कोई भी एक दस्तावेज पहचान के सबूत के तौर पर दिया जा सकता है. इनमें से जिन डॉक्युमेंट में पता लिखा हो, उन्हें पहचान के प्रमाण के तौर पर दिया जा सकता है- 

- पासपोर्ट

- ड्राइविंग लाइसेंस

- वोटर्स आईडेंटिटी कार्ड

- पैन कार्ड

- आधार कार्ड

- नरेगा कार्ड  

3. अगर मैं दिल्ली में हूं लेकिन मेरे एड्रेस प्रूफ पर कानपुर का पता लिखा है, तो क्या में फिर भी दिल्ली में बैंक एकाउंट खोल सकता हूं?

हां आप ऐसा कर सकते हैं. हालांकि आपको दिल्ली में अपने निवास का प्रूफ देना होगा, लेकिन पत्राचार के लिए कानपुर के पते का इस्तेमाल किया जाएगा.

4. बैंक को एड्रेस प्रूफ या पहचान के सबूत की जरूरत क्यों है?

नो योर कस्टमर (KYC) के लिए इनकी जरूरत है, ताकि बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी तरह पहचान सके.

5. अगर मेरे पास पहचान के सबूत के तौर पर कोई भी दस्तावेज नहीं है, तो भी क्या बैंक खाता खोला जा सकता है?

हां ऐसा किया जा सकता है. आप लघु खाता खोल सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपनी नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान देने होंगे. हालांकि इस खाते की कुछ सीमाएं होंगी. जैसे एक महीने में 10000 रुपये से अधिक नहीं निकाले जा सकते हैं, खाते में 50000 रुपये से अधिक जमा नहीं हो सकते और एक साल में कुल क्रेडिट 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होगा.

6. मैं अपने खाते पर कोई लिमिटेशन नहीं चाहता हूं, लेकिन मेरे पास पहचान का सबूत नहीं है, ऐसे में मैं क्या करूं. 

अगर किसी राजपत्रित अधिकारी (गजटेड ऑफिसर) द्वारा जारी लेटर जिस पर अपकी एटेस्टेड फोटो हो, उसे जमा कराकर खाता खुलवाया जा सकता है.