RBI Governor शक्तिकान्त दास की विदाई- पीएम मोदी और वित्त मंत्री को कहा Thank You
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकान्त दास के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है. बुधवार 11 दिसंबर को संजय मल्होत्रा ये पदभार ग्रहण करेंगे. कार्यकाल के आखिरी दिन गवर्नर ने पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री को शुक्रिया कहा है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकान्त दास के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है. 12 दिसंबर 2018 को RBI गवर्नर बने शक्तिकान्त दास का कार्यकाल कुल 6 साल तक रहा. उनके कार्यकाल को 3 साल के लिए एक्सटेंड किया गया था. आज मंगलवार को उनका आखिरी दिवस है. बुधवार 11 दिसंबर को संजय मल्होत्रा ये पदभार ग्रहण करेंगे. कार्यकाल के आखिरी दिन गवर्नर शक्तिकान्त दास ने पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी आरबीआई की टीम को शुक्रिया कहा है.
सोशल मीडिया पर अदा किया शुक्रिया
गवर्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहते हुए लिखा ‘आरबीआई गवर्नर के तौर पर देश की सेवा करने का मौका देने, मार्गदर्शन करने और प्रोत्साहन देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत आभार. उनके विचारों और सोच से बहुत लाभ हुआ.' वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर उन्होंने लिखा ‘माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके निरंतर समर्थन और सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद. राजकोषीय-मौद्रिक समन्वय अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर था और उन्होंने पिछले छह वर्षों के दौरान कई चुनौतियों से निपटने में हमारी मदद की.'
टीम को भी कहा शुक्रिया
इस बीच पोस्ट के जरिए गवर्नर ने RBI की पूरी टीम को भी शुक्रिया कहा है. उन्होंने लिखा ‘आरबीआई की पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद हमने साथ मिलकर असाधारण कठिन दौर को सफलतापूर्वक पार किया. आरबीआई एक भरोसेमंद और विश्वसनीय संस्था के रूप में और भी ऊंचा उठे, यही मेरी कामना है. आप सभी को मेरी शुभकामनाएं. इसके अलावा उन्होंने आर्थिक क्षेत्र के सभी स्टेकहोल्डर्स, विशेषज्ञ और अर्थशास्त्रियों को भी उनके इनपुट और सुझावों के लिए शुक्रिया कहा.
दो बार टॉप बैंकर रह चुके हैं गवर्नर शक्तिकान्त दास
बता दें कि अपने कार्यकाल के दौरान गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दो बार दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए. उन्होंने दुनिया के लिए सबसे अस्थिर दौर कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध और इजराइल-हमास संघर्ष जैसे वैश्विक संकटों के बीच उनके काम को बहुत सराहा गया. इन हालातों के बीच उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई. साल 2023 और 2024 में वो दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए. शक्तिकान्त दास को सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2023 और 2024 में A+ ग्रेड मिला. ये अवॉर्ड अमेरिका के वाशिंगटन D.C. में ग्लोबल फाइनेंस देती है.