RBI Governor Shaktikanta Das: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकान्त दास (Governor Shaktikanta Das) को अमेरिका की ‘ग्लोबल फाइनेंस’ पत्रिका ने लगातार दूसरे साल वैश्विक स्तर पर टॉप सेंट्रल बैंकर का दर्जा दिया है. आरबीआई ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि लगातार दूसरे साल आरबीआई गवर्नर दास को ‘ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024’ में ‘ए प्लस’ रेटिंग दी गई है.'' दास को तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में शीर्ष पर रखा गया है, जिन्हें ‘ए प्लस’ रेटिंग दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि के लिए आरबीआई गवर्नर को बधाई दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने बयान में कहा कि महंगाई पर नियंत्रण, आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों, करेंसी स्‍टैबिलिटी और इंटरेस्‍ट रेट मैनेजमेंट में सफलता के लिए कैटेगरी ‘ए’ से ‘एफ’ के पैमाने पर रेटिंग दी गई. यहां ‘ए’ उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है, जबकि ‘एफ’ पूरी तरह से विफलता को दर्शाता है. डेनमार्क के क्रिश्चियन केटल थॉमसन, भारत के शक्तिकान्त दास और स्विटजरलैंड के थॉमस जॉर्डन को केंद्रीय बैंकरों की ‘ए प्लस’ कैटेगरी में स्थान दिया गया है. 

PM Modi ने दी बधाई 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरबीआई गवर्नर की उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. साथ ही शक्तिकांत दास को मिले इस सम्‍मान को उनके नेतृत्व की मान्यता के रूप में सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्‍स पर लिखा, ''आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को इस उपलब्धि के लिए बधाई, और वह भी दूसरी बार. यह आरबीआई में उनके नेतृत्व और आर्थिक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में उनके काम की मान्यता है.''