RBI गवर्नर दास का दुनिया में डंका, वर्ल्ड के बेस्ट बैंकर चुने गए; PM मोदी ने दी बधाई
भारत के लिए यह गर्व का पल है. अमेरिका की एक फाइनेंस मैगजीन ने रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को दुनिया के बेस्ट सेंट्रल बैंकर का दर्जा दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) का लोहा पूरी दुनिया मान रही है. जिस तरह उन्होंने संकट के समय में मॉनिटरी पॉलिसी अपनाई, उसकी तारीफ चारों तरफ हो रही है. अमेरिका की पत्रिका 'ग्लोबल फाइनेंस' ने गवर्नर दास को वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर (Top central banker) का दर्जा दिया है.
दुनिया के बेस्ट बैंकर चुने गए
दास को ग्लोबल फाइनेंस केंद्रीय बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में 'ए प्लस' रेटिंग दी गई है. इस सूची में तीन केंद्रीय बैंक के गवर्नरों को 'ए प्लस' रेटिंग दी गई, जिनमें दास शीर्ष पर रहे. ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने एक बयान में कहा कि महंगाई नियंत्रण, आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता के लिए ग्रेड 'ए' से ग्रेड 'एफ' तक के पैमाने होते हैं. 'ए' उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है, जबकि एफ ग्रेड का मतलब पूरी तरह विफलता है. दास के बाद स्विट्जरलैंड के गवर्नर थॉमस जे जॉर्डन और वियतनाम के गवर्नर गुयेन थी होंग का स्थान रहा.
PM मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत के लिए गर्व का क्षण है. यह हमारे फाइनेंशियल लीडरशिप की मजबूती को दर्शाता है. उनके डेडिकेशन और विजन का फायदा मिलेगा और देश के विकास में सहयोग मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें