भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि वह ब्याज दर में कटौती का लाभ कर्जदाताओं को देने के बारे में चर्चा करने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से इस सप्ताह मिलेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली के केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल को संबोधित करने के बाद दास ने कहा कि मौद्रिक नीति निर्णय का लाभ कर्जदाताओं को देना महत्वपूर्ण है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दास ने कहा है कि वह सरकारी और प्रइवेट बैंकों के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर्स के संपर्क में है. हम 21 फरवरी को इस विषय पर चर्चा करेंगे कि क्‍या किया जाना चाहिए.

इस महीने की शुरूआत में रिजर्व बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर (रेपो) 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया. बैंकों के विलय के बारे में जेटली ने कहा कि देश को कुछ और बड़े आकार के बैंकों की जरूरत है जो सुदृढ़ हों.