नए वित्‍त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति की समीक्षा में रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.25% की कमी करने का ऐलान किया है. रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज उपलब्‍ध कराता है. इससे पहले फरवरी में भी RBI ने ब्‍याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की थी. कुल मिलाकर 2019 में RBI ने रेपो दर में 0.5% की कमी है, जिसका सीधा असर होम लोन की EMI और ब्‍याज दरों पर पड़ेगा. CRR 4% पर बरकरार रखा गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI के रेपो रेट घटाने से आपकी EMI इतनी घट जाएगी : 

लोन 25 लाख रुपए
टर्म 20 साल
ब्याज दर 8.5%
मौजूदा EMI 21696 रुपए/माह
रेपो रेट 0.25% घटा तो ब्‍याज दर 8.25%
तब EMI 21302 रुपए/माह
बचत 394 रुपए/माह

 

2017 के बाद रिजर्व बैंक ने ब्‍याज दरों में दो बार कटौती की है. रेपो रेट को 6.50 फीसदी से घटाकर 6.00 फीसदी पर लाया गया है. यानी इसमें 25-25 आधार अंकों की कटौती की गई है. पहली कटौती फरवरी 2019 और दूसरी आज हुुुई है.

क्‍या होता है रेपो रेट?

रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI बैकों को कर्ज देता है. रेपो रेट घटने से बैंकों को RBI से सस्ता कर्ज मिलेगा, इसलिए वे इसका लाभ ग्राहकों को देंगे और कम ब्याज दर पर लोन ऑफर करेंगे. इससे पुराने के साथ-साथ नया लोन भी सस्ता हो जाएगा.