RBI Cheques Clearance Decision: रिजर्व बैंक (RBI) चेक क्लियरिंग को लेकर बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. इससे महज कुछ घंटों में ही चेक क्लियर हो जाएगा. इसके लिए दो दिनों तक का इंजतार नहीं करना होगा. आरबीआई) ने चेक क्लियरिंग में लगने वाले समय को कुछ घंटे करने और उससे जुड़े रिस्‍क कम करने के मकसद से यह कदम उठाने की घोषणा की है. अभी चेक जमा करने से लेकर राशि आने तक दो दिन का समय लग जाता है.  आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने गुरुवार को मॉनिटरी पॉलिसी जारी करते हुए यह ऐलान किया. 

CTS में बदलाव का प्रस्‍ताव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शक्तिकांता दास ने हुए कहा, ‘‘चेक क्लियरिंग को दुरुस्त करने, सेटलमेंट रिस्‍क कम करने और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) की मौजूदा प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव है.’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा CTS व्यवस्था के अंतर्गत ‘बैच’ में प्रोसेजिंग की जगह बिजनेस ऑवर्स में लगातार क्लियरिंग की व्यवस्था की जाएगी. 

कैसे काम करेगी नई व्‍यवस्‍था

आरबीआई के अनुसार, ‘‘नई व्यवस्था में चेक को ‘स्कैन’ किया जाएगा, उसे पेश किया जाएगा और कुछ घंटों में क्लियर किया जाएगा. इससे चेक क्लियरिंग कुछ घंटे में हो जाएगा जबकि अभी दो दिन तक का समय (T+1) लगता है. दास ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जल्दी ही जारी किए जाएंगे.