RBI cancelled 5 NBFC's License: जी बिजनेस की मुहिम ऑपरेशन हफ्ता वसूली का बड़ा असर फिर देखने को मिला है. भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्रवाई करते हुए पांच एनबीएफसी (NBFC) कंपनियों का लाइसेंस रद्द (nbfc license) कर दिया है. रिजर्व बैंक ने इन कंपनियों का लाइसेंस अनियमितता और नियमों के उल्लंघन के चलते रद्द किया है. बता दें, इनमें से कई मोबाइल ऐप की जी बिजनेस (ZEE BUSINESS) ने पड़ताल की थी और बताया था कि किस तरह से मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी और जबरन वसूली की जाती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल एप्लिकेशन पर एक्शन

खबर के मुताबिक, 5 NBFCs के एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल एप्लिकेशन पर रिजर्व बैंक ने एक्शन लिया है. रिजर्व बैंक ने जितनी कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए हैं, वह सब ऐप के जरिये लोन ऑफर करती थीं. इनमें दर्जनों ऐप बैन हो गए हैं. इन ऐप में- Mrupee, Kush Cash, flycash,Moneed, wifi कैश जैसे मोबाइल लोन एपलिकेशन शामिल हैं. 

इन कंपनियों के लाइसेंस हुए रद्द

लाइसेंस रद्द होने वाली कंपनियों में UBM सिक्योरिटीज, Anashri Finvest, चड्ढा फाइनेंस, Alexcy Tracon और Juria Financial शामिल हैं. UBM सिक्योरिटीज जो फास्टऐप टेकनोलॉजी के नाम से मोबाइल ऐप के जरिए लोन देती थी. Anashri Finvest जो Mrupee, Kush Cash, Karna Loan flycash नाम के मोबाइल ऐप के जरिए लोन देती थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली की भी एक कंपनी का लाइसेंस रद्द

दिल्ली की चड्ढा फाइनेंस जो wifi कैश के मोबाइल ऐप के नाम से लोन देती थी. Alexcy Tracon कंपनी Badabro Giga के नाम से सर्विस देती है. इसी तरह, Juria Financial जो Moneed, Momo, Cash Fish, kredipe, Rupeeland, Rupee Master नाम के मोबाइल एप के जरिए लोन देती है, का भी लाइसेंस (nbfc license) रद्द कर दिया गया है.