इस बैंक से Loan लेना हुआ महंगा, बढ़ा दीं गईं MCLR की दरें, जानिए अब क्या हो गए Interest Rates
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 31 मई, शुक्रवार को अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. अलग-अलग अवधि के लिए बढ़ोतरी अलग-अलग है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 31 मई, शुक्रवार को अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. अलग-अलग अवधि के लिए बढ़ोतरी अलग-अलग है. बैंक ने 3 महीने से लेकर 3 साल तक की अवधि के लिए एमसीएलआर दरों में बदलाव किया है. नई दरें 1 जून 2024 से प्रभावी हो गई हैं.
पंजाब नेशनल बैंक ने कुछ अवधि की दरों को पहले की तरह की रखा है और उसमें कोई बदलाव नहीं किया है. जैसे ओवरनाइट एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है और वह पिछली दर की तरह 8.25 फीसदी ही है. इसी तरह बैंक ने 1 महीने की अवधि के लिए भी एमसीएलआर दर को 8.30 फीसदी पर स्थिर रखा है और कोई बदलाव नहीं किया है.
हालांकि, 1 महीने से अधिक की अवधि के लिए एमसीएलआर की दरों में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है. 3- महीने की अवधि के एमसीएलआर को रिवाइज करते हुए 8.50 फीसदी कर दिया गया है, ये दर इससे पहले 8.45 फीसदी थी. इसी तरह 6 महीने की एमसीएलआर की दर को भी 8.65 फीसदी से बढ़ाकर 8.70 फीसदी कर दिया गया है.
इसी तरह 1 साल के लिए दर को 8.80 फीसदी से बढ़ाकर 8.85 फीसदी कर दिया गया है. वहीं 3 साल की एमसीएलआर दर को 9.10 फीसदी से बढ़ाकर 9.15 फीसदी कर दिया गया है. इन अवधियों के लिए दर बढ़ाई जाने की वजह से अब अगर आप इस अवधि का लोन पंजाब नेशनल बैंक से लेंगे, तो वह आपको पहले की तुलना में थोड़ा महंगा पड़ेगा.