क्या आपको भी नए नोटों की गड्डी चाहिए, ये बैंक खुद ग्राहकों को बुलाकर बदलकर रहा है नोट
अगर आपके पास पुराने नोट या सिक्के हैं तो आप अपने बैंक जाकर उसे आसानी से बदलकर नए नोट और सिक्के ले सकते हैं. इसी सिलसिले में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर शेयर की है.
कोई भी व्यक्ति अपने वॉलेट में, जेब में, गल्ले में, तिजोरी में पुराने नोट नहीं रखना चाहता. ये बात कुछ लोगों के लिए नहीं बल्कि हम सभी के लिए है कि हम सभी चाहते हैं कि हमारे पास जो नोट हैं वो सभी नए नोट होने चाहिए. अगर आपके पास पुराने नोट या सिक्के हैं तो आप अपने बैंक जाकर उसे आसानी से बदलकर नए नोट और सिक्के ले सकते हैं. इसी सिलसिले में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर शेयर की है. पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक (PNB Customers) अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर फटे और पुराने नोट और सिक्कों को बदलकर नए नोट और सिक्के प्राप्त कर सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्विटर पर दी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए ग्राहकों को एक मैसेज दिया है. बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''नया साल, नए नोट! अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर अपने नोट और सिक्के को एक्सचेंज कराएं. हिचकिचाएं नहीं, बस एक्सचेंज करें.'' अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं और आपके पास पुराने नोट और सिक्के रखें हैं तो आप भी अपने नजदीकी पीएनबी ब्रांच जाकर पुराने नोट और सिक्कों को बदलकर नए नोट और सिक्के ले सकते हैं.
क्या कहता है भारतीय रिजर्व बैंक का नियम
बताते चलें कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के नियमों के अनुसार आप अपने पास रखे कटे-फटे नोट देश में कहीं भी किसी भी बैंक में जाकर बदल सकते हैं. इसके लिए अपने ही बैंक के अपने ही ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है. अगर कोई बैंक ब्रांच आपके नोट बदलने से मना करती है तो आप उस बैंक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. हालांकि, आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि नोट जितनी खराब हालत में होगा, उसकी कीमत उतनी ही कम हो जाएगी.