पंजाब नेशनल बैंक के एक बैंक अकाउंट पर ले सकते हैं तीन डेबिट कार्ड, एक जैसा करेगा काम
Punjab National Bank : आपका अकाउंट वहीं रहेगा, लेकिन आपके पास तीन डेबिट कार्ड होंगे. आप अपने परिवार के सदस्यों (माता-पिता, पत्नी और बच्चे) को ये दो अतिरिक्त कार्ड दे सकते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर आपकी गैर मौजूदगी में उन्हें परेशानी न हो.
आप सामान्य तौर पर यह जानते हैं कि बैंक में अकाउंट खोलने पर एक एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड भी ले सकते हैं. लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक एक ही बैंक अकाउंट पर दो अतिरिक्त डेबिट कार्ड की सुविधा भी दे रहा है. यानी आपका अकाउंट वहीं रहेगा, लेकिन आपके पास तीन डेबिट कार्ड होंगे. आप अपने परिवार के सदस्यों (माता-पिता, पत्नी और बच्चे) को ये दो अतिरिक्त कार्ड दे सकते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर आपकी गैर मौजूदगी में उन्हें परेशानी न हो. ये सभी कार्ड आपके एक ही अकाउंट से जुड़े रहेंगे, लेकिन इस्तेमाल तीन लोग कर सकेंगे.
कार्ड और अकाउंट
कोई भी बैंक ग्राहक एक अकाउंट पर अपने फैमिली मेंबर के लिए 2 अतिरिक्त डेबिट कार्ड की सुविधा ले सकता है. यानी इस तरह से एक अकाउंट पर आपके पास तीन डेबिट कार्ड पाने की विकल्प होगा. इसी तरह अधिकतम तीन अकाउंट (एक प्राइमरी+2 अन्य अकाउंट) को सिंगल कार्ड से भी जोड़ा जा सकता है. ऐसा कार्ड जारी होने के समय किया जा सकता है. इनमें से किसी भी अकाउंट पर ट्रांजेक्शन सिर्फ पीएनबी एटीएम से हो सकेगा. दूसरे बैंक के एटीएम पर सिर्फ प्राइमरी अकाउंट ही शो करेगा या काम करेगा. एटीएम सुविधा के तहत एटीएम/डेबिट कार्ड से जुड़े खातों में धनराशि के हस्तांतरण के लिए लिमिट 1 लाख रुपये है.
कार्ड के लिए ये है शर्त
पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह सुविधा केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जो अपना केवाईसी अपडेट रखते हैं, न्यूनतम बैलेंस बनाए रखते हैं और हमेशा अपने अकाउंट से पैसों का लेन-देन करते हैं. नए ग्राहक यह सुविधा पीएनबी में बैंक अकाउंट खोलते समय ले सकते हैं. व्यक्तिगत डेबिट कार्ड के लिए आप बैंक की शाखा में अप्लाई कर सकते हैं. इसके तहत ग्राहक को Rupay और Mastercard कार्ड उपल्बध कराएं जाएंगे. इसमें दो वेरिएंट- प्लेटिनम और क्लासिक कार्ड मिलेंगे, जिसमें प्रतिदिन निकासी की सीमा अलग-अलग है.
डेबिट कार्ड पर निकासी की सीमा
फंड ट्रांसफर की सुविधा
अकाउंट से लिंक्ड एटीएम या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से एक लाख रुपये तक के फंड ट्रांसफर की सुविधा होगी. पीएनबी के ही दूसरे अकाउंट में प्रतिदिन के हिसाब से फंड ट्रांसफर की सीमा उतनी ही होगी जितनी उस कार्ड से राशि निकालने की होगी. बिना नाम और फोटो वाले डेबिट कार्ड बैंक की शाखा में तुरंत जारी कर दिये जाते हैं, जबकि व्यक्तिगत कार्ड जारी होने में सात से 10 दिनों का समय लगता है.