SBI New Branches: सरकार की प्लानिंग देश के हर कोने में लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराने की है. इसी तैयारी के तहत आने वाले तीन से चार महीनों में एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा की 300 ब्रांच खोलने का प्लान है. इसी के तहत पब्‍लिक सेक्‍टर के बैंक वित्तीय समावेशन अभियान (Financial Inclusion Campaign) के तहत अलग-अलग राज्य के उन ग्रामीण इलाकों में दिसंबर 2022 तक करीब 300 शाखाएं खोलेंगे, जहां बैंकिंग सर्व‍िस अब तक नहीं पहुंच पाई है. ये शाखाएं ऐसे गांवों में खोली जाएंगी, जहां की आबादी 3,000 से ज्यादा है. राजस्थान में खुलेंगी सबसे ज्यादा शाखाएं सार्वजनिक बैंकों की 38 शाखाएं गुजरात में, 33 महाराष्ट्र में, 32 झारखंड में और 31 शाखाएं उत्तर प्रदेश में खोली जाएंगी. बैंक ऑफ बड़ौदा इन क्षेत्रों में 76 शाखाएं और भारतीय स्टेट बैंक 60 शाखाएं खोलेगा. सबसे ज्यादा 95 शाखाएं राजस्थान में और 54 शाखाएं मध्य प्रदेश में खोली जाएंगी. पब्‍लिक सेक्‍टर के बैंकों की 38 ब्रांच गुजरात में, 33 महाराष्ट्र में, 32 झारखंड में और 31 शाखाएं यूपी में खोली जाएंगी. बैंक ऑफ बड़ौदा इन क्षेत्रों में 76 शाखाएं और भारतीय स्टेट बैंक 60 शाखाएं खोलेगा. HDFC ने भी 207 ब्रांच खोलने की घोषणा की प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा लैंडर HDFC बैंक ने भी इस वित्तीय वर्ष में महाराष्ट्र में 207 शाखाएं और 80 स्मार्ट बैंकिंग लॉबी खोलने की योजना की घोषणा की है. नए बैंक ब्रांच खुलने से राज्य में लगभग 3,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे. बैंक ने कहा कि नई शाखाओं में से 90 मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में होंगी, जबकि शेष अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में होंगी.