FD Rates: इस प्राइवेट बैंक के ग्राहकों को मिलेगा ज्यादा रिटर्न, एफडी पर बढ़ाई गई ब्याज दरें, जानें नए रेट
ICICI Bank FD Rates: रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब निजी और सरकारी क्षेत्र के बैंकों की ओर से लेंडिंग और एफडी स्कीम पर ब्याज दरों में बदलाव किया जा रहा है.
ICICI Bank FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक एफडी यानी कि फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बदलाव कर रहे हैं. इसी सिलसिले में ICICI Bank ने भी एफडी के दाम में बढ़ोतरी की है और ग्राहकों को थोड़ी राहत दी है. अगर आप ICICI Bank के ग्राहक हैं तो आपको पहले के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलेगा. ICICI Bank ने 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ रुपए से कम की एफडी स्कीम पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बैंक की ओर से बढ़ाई गई ये ब्याज दरें 15 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं. आइए जानते हैं कि बैंक की ओर से ब्याज दरों में कितना बदलाव किया गया है.
ICICI Bank ने बढ़ाई ब्याज दरें
अब ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 3.75-6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 1 साल 389 दिनों से 2 साल और 1 दिन से 3 साल के लिए एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा. नीचे दी गई फोटो में जानते हैं कि बैंक अलग-अलग कैटेगरी में क्या ब्याज दर दे रहा है.
हाल ही में इन बैंकों ने बढ़ाए दाम
HDFC bank ने एफडी की ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट यानी 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है और ये नई ब्याज दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं. HDFC Bank के अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपनी एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया था.
एयू स्मॉल फाइनेंस ने भी बढ़ाई दरें
AU Small Finance Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को 60 बेसिस प्वाइंट से बढ़ाया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट को बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को और ज्यादा राहत दी गई है और सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की दर 8 फीसदी कर दी है. फिक्स्ड डिपॉजिट की ये नई दरें 10 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं.
इसके अलावा श्रीराम सिटी यूनियन बैंक ने भी ग्राहकों को तोहफा दिया और सभी अवधि के फिक्स डिपॉजिट पर 5 से 25 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा ब्याज बढ़ा दी. इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया गया है. सीनियर सिटीजन को सभी FD पर सालाना 50 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा ब्याज दिया जाएगा. साथ ही मैच्योर्ड डिपॉजिट के सभी रिन्युल्स पर सालाना 25 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा ब्याज दिया जाएगा.
बैंकों पर बढ़ते रेपो रेट का असर
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट बढ़ाने से कई बैंक अपने लोन और FD की ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं. RBI ने सितंबर में लगातार चौथी बार रेपो रेट में इजाफा किया. रेपो रेट 50 बेसिस पॉइंट्स बढ़ने से यह 5.9 फीसदी पर पहुंच गई है. मई से अबतक रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.