अगर आप अपना खुद का व्‍यापार शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए आपको लोन की जरूरत है तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) आपके लिए बेहतर विकल्‍प साबित हो सकती है. इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में शुरू किया था ताकि स्‍वरोजगार को बढ़ावा दिया जा सके. इस स्‍कीम के तहत आपको 10 लाख रुपए तक का कोलैटरल फ्री लोन दिया जाता है यानी लोन के लिए आपको किसी तरह की सिक्‍योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती. ये लोन नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि कार्यों के लिए दिया जाता है.

तीन कैटेगरी में मिलता है लोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत सरकार तीन कैटेगरी में लोन देती है. पहली कैटेगरी है शिशु लोन- इसमें 50 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. दूसरी श्रेणी किशोर लोन है, इसमें 5 लाख तक का लोन दिया जाता है और तीसरी कैटेगरी है तरुण लोन, इसमें 10 लाख रुपए तक की राशि लोन के तौर पर दी जाती है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कैटेगरी का चुनाव कर सकते हैं.

इन बैंकों से मिल सकता है लोन

इस लोन के‍ लिए आप सरकारी या प्राइवेट बैंकों के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉन फाइनेंशियल कंपनी आदि कहीं भी अप्‍लाई किया जा सकता है. लोन के भुगतान की कुल अवधि 12 महीने से लेकर 5 साल तक की होती है. ब्‍याज दर आवेदक की प्रोफाइल और बिजनेस संबन्‍धी जरूरत के हिसाब से होता है.

कैसे करें अप्‍लाई

  • सबसे पहले मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in पर जाएं.
  • होम पेज खुलेगा जिस पर तीन तरह के लोन शिशु, किशोर और तरुण के बारे में लिखकर सामने आएगा, आप अपने हिसाब से कैटेगरी का चुनाव करें.
  • एक नया पेज खुलेगा यहां से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
  • आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें फॉर्म में कुछ कागजात की फोटोकॉपी मांगी जाएगी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्‍थायी और बिजनेस के पते का प्रूफ, इनकम टैक्स रिटर्न और सेल्फ टैक्स रिटर्न की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो आदि को अटैच कर दें.
  • इस आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जमा कर दें. बैंक आपके आवेदन को वेरिफाई करेगा और इसके 1 महीने के भीतर लोन दे दिया जाएगा.
  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा. उसकी मदद से मुद्रा लोन वेबसाइट पर लॉगिन होगा. यहीं पर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.