Cyber Fraud Alert: ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर घबराए नहीं, याद कर लें ये नंबर, यहां मिलेगा समाधान
PNB Cyber Alert: इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ-साथ ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आजकल साइबर अपराधी लोगों को तरह-तरह की तरकीबों से लूटने में लगे हैं.
PNB Cyber Alert for Cyber Fraud: पंजाब नेशनल बैंक ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक ट्वीट शेयर किया है. जिसमें बैंक ने अपने कस्टमर के लिए एक नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी ग्राहक फ्रॉड को लेकर शिकायत दर्ज करा सकता है. बैंक ने अपने ट्वीट में लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. साथ ही किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने पर जल्द से जल्द बैंक को सूचित करने को कहा है.
Be calm and save yourself from further damage! Keep cyber crime helpline number handy. Report it on 1930!
— Punjab National Bank (@pnbindia) October 5, 2022
Follow @cyberdost on social media for cyber security tips.#cybersecurity #foolthefraudster #CyberCrime #Tips #AzadiKaAmritMahotsav #amritmahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/CnD5ygdyyV
पीएनबी ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस मामले को लेकर पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है. ट्वीट में बताया कि आप किसी भी तरह के फिशिंग क शिकार होते हैं तो तुरंत शिकायत करें. इसके अलावा साइबर क्राइम की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल (Cyber Crime Helpline Number) करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
क्या होता है साइबर फ्रॉड
साइबर फ्रॉड कई तरह के होते हैं. जिनमें इंटरनेट के जरिए किसी को फॉलो करना, किसी के प्राइवेट डेटा चोरी करना, किसी के प्राइवेट डेटा को बिना पूछे इस्तेमाल करना, किसी के प्राइवेट डेटा के साथ बिना पूछे छेड़खानी करना, अश्लीलता, फ्रॉड आदि शामिल हैं.
ऑनलाइन बैंकिंग सिक्योरिटी टिप्स
- अपना पर्सनल डेटा किसी को भी शेयर न करें.
- किसी भी ऑफर के लिंक पर क्लिक न करें.
- किसी भी ई-मेल मैसेज से वेबसाइट पर न जाएं.
- क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट करते वक्त डिटेल्स वेरीफाई कर लें.
- टेलीकॉम कंपनी के द्वारा किए गए कॉल पर अपनी निजी जानकारी न शेयर करें
- पैन कार्ड , आधार, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का पिन, कार्ड नंबर किसी के साथ शेयर न करें.
- अपना यूपीआई पिन समय-समय पर चेंज करते रहें. रूप से बदलें.हमेशा फोन लॉक लगा कर रखें. इसके साथ ही एक से ज्यादा UPI उपयोग करने से बचें.
- किसी से पैसे लेते वक्त अपना UPI पिन न डाले, किसी को पैसे भेजने से पहले पहचान वेरीफाई करें, किसी अनजान व्यक्ति के भेजे पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक न करें.
- ‘अलग-अलग अकाउंट के लिए हमेशा अलग-अलग पासवर्ड का ही इस्तेमाल करें. सावधान रहें और सेफ बनें.’
TRENDING NOW
साइबर क्राइम कैसे होता है?
कोई भी साइबर क्राइम जिसमें क्रिमिनल एक्टिविटी है जिसमें कंप्यूटर, नेटवर्क डिवाइस या नेटवर्क के जरिए ठगी की जाती है. साइबर अपराधी इसके जरिए प्राइवेसी से लेकर आपके अकाउंट से पैसे तक गायब कर देते हैं. डेटा हैकिंग, फिशिंग मेल, ओटीपी फ्रॉड और मोबाइल फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन जैसे तमाम अपराध हैं जिन्हें साइबर अपराधी अंजाम देते हैं.
साइबर अपराध के प्रकार
- वेब हाईजैकिंग
- साइबर स्टॉकिंग
- सर्विस अटैक
- वायरस अटैक
- फिशिंग
भारत में पहला साइबर अपराध कौन सा था?
भारत में पहला साइबर अपराध याहू बनाम आकाश अरोड़ा का मामला था. यह मामला 1999 में हुआ था. इस मामले में, प्रतिवादी आकाश अरोड़ा पर ट्रेडमार्क या डोमेन नाम 'yahooindia.com' का उपयोग करने का आरोप लगाया गया था.
08:35 PM IST