Q2 Results: घाटे से मुनाफे में आ सकता है PNB, एनपीए भी सुधरेगा
PNB : रिसर्च में अनुमान है कि ग्रोथ एनपीए (गैर निष्पादित परिसंपत्तियां) जो पिछली तिमाही 16.5 प्रतिशत था, इस बार यह 15 प्रतिशत पर देखने को मिल सकता है.
सरकारी क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के दूसरी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस बार बैंक के एनपीए (NPA) में कमी आएगी और रिकवरी की प्रक्रिया में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है. जी बिजनेस रिसर्च टीम का अनुमान है कि इससे नए एनपीए की दर में कमी आएगी. हालांकि इस पर बैंक अभी मर्जर की प्रक्रिया में है तो इस वजह से लोन ग्रोथ थोड़ी धीमी रह सकती है.
रिसर्च में अनुमान है कि ग्रोथ एनपीए (गैर निष्पादित परिसंपत्तियां) जो पिछली तिमाही 16.5 प्रतिशत था, इस बार यह 15 प्रतिशत पर देखने को मिल सकता है. ब्याज से आय में अनुमान है कि तीन प्रतिशत की ही ग्रोथ रहेगी. ऐसा लग रहा है कि इस तिमाही बैंक घाटे से मुनाफे में आता दिखेगा. नतीजे अच्छे हैं. एसेट क्वालिटी स्थिर रहने का अनुमान है. यह देखना होगा कि मर्जर के बाद बैंक किस रूप में खुद को तैयार करता है.
बता दें, सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 68 रुपये के लेवल पर रहा. पंजाब नेशनल बैंक पर 5040 करोड़ रुपये के डेफर्ड टैक्स की वजह से इसके मुनाफे पर असर देखने को मिल सकता है. हालांकि प्रोविजन में कमी से मुनाफे को सहारा मिलता दिखेगा.