PNB Positive Pay System: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कस्टमर्स के लिए पेमेंट से जुड़ी जरूरी खबर है. बैंक अपने पॉजिटिव पे सिस्टम में बदलाव करने जा रहे हैं. ये बदलाव बैंक की तरफ से 4 अप्रैल यानी की कल से शुरू हो जाएंगे. इसकी जानकारी बैंक ने अपनी ऑफिशियल साइट और ट्विटर पर दी है. 4 अप्रैल से ग्राहकों को नए नियम के तहत चेक के जरिए 10,00,000 रुपए या इससे ज्यादा का भुगतान करने के लिए Positive Pay System का वेरिफिकेशन अनुवार्य होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएनबी ने ट्वीट कर बताया कि,'4 अप्रैल से बैंक के कस्टमर्स 10 लाख से अधिक रुपये के भुगतान करने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम का वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये डीटेल्स होंगे जरूरी

पंजाब नेशनल बैंक के पॉजिटिव पे सिस्टम के लिए कस्टमर्स को अपना अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक की तारीख, चेक अमाउंट, लाभकर्ता का नाम आदि की डीटेल्स बैंक को देना जरूरी है.

पॉजिटिव पे वेरिफिकेशन के अभाव में बैंक आपके चेक का भुगतान नहीं करता है. ऐसे चेक को वापस लौटा दिया जाएगा.

क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बताया कि पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) आपको विभिन्न प्रकार के चेक पेमेंट में होने वाली धोखाधड़ी से बचाता है. अकाउंट होल्डर्स चेक की डीटेल्स ब्रांच में या डिजिटल चैनल के माध्यम से जमा कर सकते हैं.

कस्टमर्स इसके लिए बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, मोबाइल ऐप PNB One या फिर SMS Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पीएनबी कस्टमर को इसके लिए अधिक जानकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या टोल फ्री नंबर 18001802222 या 18001032222 पर कॉल कर सकते हैं.