पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है मार्च में सस्ते में मकान, प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, जानिए कैसे कर सकते हैं निवेश
PNB Mega E-Auction: पंजाब नेशनल बैंक मार्च में चार बार मेगा ई-ऑक्शन करने जा रहा है, जहां आपको सस्ते में घर मकान या प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिलेगा.
PNB Mega E-Auction: अपना घर हर किसी का सपना होता है. अगर आप भी सस्ते में घर, मकान या प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक आपका ये सपना पूरा करने के लिए एक खास स्कीम लेकर आया है, जहां आप सस्ते में अपने लिए घर, ऑफिस या फैक्ट्री खरीद सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) मार्च में कुल चार बार मेगा ई-ऑक्शन करने जा रहा है, जहां आपके पास सस्ते में रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल या इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी खरीदने का मौका होगा.
बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएनबी ने ट्वीट कर बताया कि मार्च में वह 9 मार्च, 15 मार्च, 17 मार्च और 24 मार्च को मेगा ई-ऑक्शन करने जा रहा है.
कितनी प्रॉपर्टी की होगी नीलामी?
पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर इस नीलामी को अंजाम देने वाली संस्था eBkray ने बताया कि अगले 30 दिनों में उनके पास मेगा ई -ऑक्शन में 4,164 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी, 1,004 कमर्शिलय प्रॉपर्टी और 454 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी नीलामी के लिए मौजूद हैं. आप भी इस मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर सस्ते में अपने मान प्रॉपर्टी करा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे लें नीलामी में हिस्सा
सबसे पहले बोलीदाता को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से ई-नीलामी प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद बिडर को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. बता दें कि केवाईसी डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन में 2 दिन का समय लग सकता है.
इसके बाद बोलीदाता ग्लोबल ईएमडी वॉलेट मे ईएमडी राशि को ट्रांसफर करें. अब ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर अपना चालान अपलोड करना होगा. इसके बाद आप ई-नीलामी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बोली लगा सकते हैं.
किन प्रॉपर्टी की होती है नीलामी
बता दें कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो लोन के तौर पर बैंक से खूब पैसा ले लेते हैं लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से अपना लोन नहीं चुका पाते. लोन ना चुका पाने की वजह से बैंक उनकी जमीन या फिर प्लॉट को अपने कब्जे में ले लेता है. ऐसी नीलामी में बैंक प्रॉपर्टी को बेचकर अपना पैसा वसूल करते हैं.