PNB ने जारी किया दिशा निर्देश, 2000 के नोट एक्सचेंज के लिए नहीं भरना होगा कोई फॉर्म, न ही किसी ID की जरूरत
PNB Guidelines: आज 23 मई से बैंकों में 2000 रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू गई है. इसके को देखते हुए PNB ने अपने ग्राहकों के लिए नोट बदलने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है.
PNB Guidelines: आज 23 मई से बैंकों में 2000 रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू गई है. इसके को देखते हुए PNB ने अपने ग्राहकों के लिए नोट बदलने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है. PNB के ट्वीट के अनुसार, अगर आप अपने 2000 के नोट बदलने के लिए अगर पंजाब नेशनल बैंक जाते हैं तो आपको किसी तरह के फॉर्म भरने या ID देने की जरुरत नहीं होगी.
2,000 रुपये के नोट चलन से बाहर करने की घोषणा आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. यह नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकते हैं. 2,000 रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैलिड करेंसी बना रहेगा. लोग 2,000 रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उसे बैंकों और आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर दूसरा नोट ले सकते हैं. 2,000 रुपये का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किये जा सकते हैं. एक बार में बदल सकते हैं 10 नोट आरबीआई के दिशानिर्देश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति तय समय सीमा के अंदर किसी भी बैंक की शाखा में जाकर नोट को बदल सकता है. लेकिन एक बार में सिर्फ 10 नोटों को यानी 20,000 रुपए ही बदले जा सकते हैं. नोट बदलने के लिए नहीं लगेगा कोई चार्ज 2000 रुपए का नोट बदलवाने के लिए आपसे किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. ये सर्विस पूरी तरह से फ्री है. अगर इसके लिए आपसे किसी तरह का चार्ज मांगा जाता है तो आप शिकायत कर सकते हैं. जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है, वो भी 2000 का नोट बदल सकते हैं. आरबीआई की ओर से ये स्पष्ट किया गया है कि नोट बदलने के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं है. बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था आरबीआई की ओर से बैंकों को खास निर्देश दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि बुजुर्गों और दिव्यांगों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए नोट बदलवाने आने वाले उपभोक्ताओं के लिए छाया और पानी का पूरा इंतजाम करने के लिए कहा गया है.