PMC Bank Update : RBI ने PMC बैंक से रकम निकालने की सीमा फिर बढ़ाई
पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक लिमिटेड (PMC Bank) के अकाउंट होल्डर के लिए अच्छी खबर है. रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक से निकासी की सीमा 50 हजार रुपए कर दी है.
पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक लिमिटेड (PMC Bank) के अकाउंट होल्डर के लिए अच्छी खबर है. रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक से निकासी की सीमा 50 हजार रुपए कर दी है. पहले PMC बैंक ग्राहक एक दिन में 40 हजार रुपए से अधिक निकाल सकते थे. रिजर्व बैंक के मुताबिक अगर कोई मेडिकल इमर्जेंसी आती है तो अकाउंट होल्डर 60,000 रुपए तक निकाल सकेंगे.
इससे पहले RBI ने साथ ही बैंक कस्टमर को कुछ और सहूलियत दी है. इसमें शादी, सीनियर सिटीज़न के खर्च, शिक्षा के लिए अतिरिक्त निकालने की सुविधा शामिल है. बैंक कस्टमर घर में शादी, सीनियर सिटीज़न के खर्च और शिक्षा जरूरती खर्च के लिए 50,000 रु अतिरिक्त निकाल पाएंगे.
शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर केंद्र सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) व अन्य से जवाब दाखिल करने को कहा है. इस याचिका में कुछ पहलुओं के निवारण के लिए निर्देश देने की मांग की गई है, जिसके तहत पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) के जमाकर्ताओं के धन का बीमा करना व जमा किए गए धन की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश तैयार करना शामिल है.
मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल व न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर की खंडपीठ ने केंद्र व आरबीआई को एक नोटिस जारी की. खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को तय कर दी.
कोर्ट एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसे दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ता बेजोन कुमार मिश्रा ने दायर किया है. अपनी याचिका में बेजोन ने बैंको बैंकों को नियंत्रित करने और को-ऑपरेटिव बैंकों के संपूर्ण कामकाज को देखने के लिए एक हाई-पॉवर कमेटी गठित करने की मांग की.