PMC के खाता धारकों को बड़ी राहत, 78 फीसदी ग्राहक निकाल सकेंगे पूरा पैसा
PMC Bank (पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक ) ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब बैंक के लगभग 78 फीसदी ग्राहक अपनी पूरी जमापूंजी बैंक से निकाल सकेंगे. इसके लिए उन्हें अनुमति दी जा चुकी है.
PMC Bank (पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक ) ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब बैंक के लगभग 78 फीसदी ग्राहक अपनी पूरी जमापूंजी बैंक से निकाल सकेंगे. इसके लिए उन्हें अनुमति दी जा चुकी है. ये जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी. हालांकि बैंक से कैश निकालनें के लिए अभी भी 50 हजार रुपये की सीमा रखी गई है.
विवाह कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों, शिक्षा की जरूरतों के लिए PMC Bank में खाता रखने वाले लोग RBI की विशेष परिस्थितियों वाले प्रावधानों का इस्तेमाल करते हुए एक लाख रुपये तक पैसे निकाल सकते हैं. वित्त मंत्री ने पिनाकी मिश्रा के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पीएमसी बैंक का मामला बहुत संवेदनशील है. RBI के बेहतर समन्वय से इस मामले में सरकार कदम उठा रही है. इस मामले में सभी छोटे जमाकर्ताओं का ध्यान रखा जा रहा है.