PMC बैंक खाताधारकों को बड़ी राहत, 1 लाख रुपये तक निकालने की छूट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर कोई ग्राहक मेडिकल, शिक्षा, मैरिज, रोज़ी-रोटी चलाने के लिए पैसा चाहता है तो वह पीएमसी बैंक से 1 लाख रुपए तक निकाल सकता है.
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि पीएमसी बैंक (PMC Bank) ग्राहक अब अपने खाते से 1 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि अगर कोई ग्राहक मेडिकल, शिक्षा, मैरिज, रोज़ी-रोटी चलाने के लिए पैसा चाहता है तो वह 1 लाख रुपए तक निकाल सकता है.
पीएमसी बैंक (PMC Bank) के ग्राहक फिलहाल साधारण हालात में 50,000 रुपये तक निकाल सकते है. करीब 78% ग्राहकों को इस सीलिंग से ये लाभ हुआ कि उनका पैसा 50,000 से कम ही है.
रिजर्व बैंक (RBI) ने बंबई हाईकोर्ट (Bombay High Court) में कहा कि विवाह, शिक्षा, जीवनयापन आदि जैसी दिक्कतों की स्थिति में निकासी की सीमा 50 हजार रुपये है. रिजर्व बैंक ने कोर्ट को बताया कि दिक्कतों से जूझ रहे जमाकर्ता केंद्रीय बैंक द्वारा तैनात प्रशासक से मिलकर एक लाख रुपये तक की निकासी की मांग कर सकते हैं.
देखें Zee Business LIVE TV
बता दें कि वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने 23 सितंबर को पीएमसी बैंक पर छह महीने के लिये नियामकीय रोक लगा दी थी. RBI की पड़ताल में ये बात सामने आई है कि PMC bank ने 6,226 करोड़ रुपए HDIL को दिये थे. जिसमें से 439 करोड़ रुपए की ही जानकारी RBI को दी थी बाकी छुपा लिया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.