PM Mudra Yojana: देश में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई सारी लाभकारी योजनाओं को चलाती है. ऐसी ही एक योजना है- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना. PM Mudra Yojana में लोगों को सरकार की तरफ से स्वरोजगार के लिए कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाता है. हालांकि इस योजना के नाम पर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है.

क्या है वायरल मैसेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में एक लेटर सर्कुलेट किया जा रहा है. जिसमें प्राप्तकर्ता के पीएम मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये के लोन अप्रूव होने के बात कही जा रही है. हालांकि इसके लिए लोगों को पहले वेरिफिकेशन और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 4,500 रुपये की मांग की जा रही है. 

 

क्या है सच्चाई

पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर इस मैसेज की सच्चाई बताई. PIB Fact Check ने इस वायरल मैसेज को फर्जी बताया है और कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऐसा कोई पत्र नहीं जारी किया गया है. ट्वीट में आगे कहा गया है कि केंद्र सरकार के नाम पर हो रहे ऐसे धोखाधड़ी के प्रयासों से सावधान रहें और सतर्क रहें. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या है PM Mudra Yojana

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत लोगों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है. इस लोन की खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी तरह की कोई गारंटी नहीं मांगी जाती है.