पीएम मानधन योजना में सरकार हर महीने दे रही 1800 रुपये! इस वायरल मैसेज के न हों शिकार, जानिए क्या है मामला
PM Maandhan Yojana के नाम पर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें 18 से 40 साल तक के लोगों को हर महीने 1800 रुपये देने की बात कही जा रही है.
सरकार लोगों की भलाई के लिए कई सारी लोक कल्याण की योजना को चलाती है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई बार ऑनलाइन ठग इस बात का फायदा उठा लेते हैं. ये साइबर ठग सरकारी योजना के नाम पर लोगों को चूना लगात हैं. इसी तरह प्रधानमंत्री मानधन योजना (PM Mandhan Yojana) के नाम पर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने पर लोगों 1800 रुपये महीने देने की बात कही जा रही है.
क्या है वायरल मैसेज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि पीएम मानधन योजना (PM Mandhan Yojana) के तहत केंद्र सरकार 18 से 40 साल तक के लोगों को हर महीने 1800 रुपये दे रही है. इसके लिए लोगों को एक ऑनलाइन फॉर्म भरने को कहा जा रहा है.
क्या है इसकी सच्चाई
पीआईबी ने वायरल हो रहे इस मैसेज का फैक्ट चेक करते हुए इसे पूरी तरह से फर्जी बताया. पीआईबी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये मैसेज गलत है. पीएम मानधन योजना एक पेंशन स्कीम है. इसमें लाभार्थियों को 60 साल बाद ही पेंशन का लाभ मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे मैसेज से रहें सावधान
पीआईबी समय-समय पर लोगों को ऐसे मैसेज से सावधान रहने की सलाह देता है. इसके साथ ही लोगों को ऐसे भ्रामक और लुभावने मैसेज के झांसे में नहीं आने की सलाह दी है.
सरकारी स्कीम के नाम पर होती है ठगी
सरकार की कल्याणकारी योजना में लोगों को काफी भरोसा रहता है. ये ऑनलाइन ठग इसी बात का फायदा उठाते हैं. लोग बड़ी आसानी से इन फर्जी मैसेज के नाम पर रही ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में लोगों को इस तरह के फर्जी दावों का शिकार नहीं होना चाहिए.