जीरो बैलेंस वाले इस अकाउंट पर मिलती है 10,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी, और भी हैं कई फायदे
ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी एक तरह का लोन है. इसके चलते कस्टमर्स अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे विड्रॉल कर सकते हैं. इसमें जितना अमाउंट निकालते है, उसे एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है.
भारत के हर वर्ग को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने, उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और तमाम स्कीम्स के जरिए फायदे देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana-PMJDY) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत जीरो बैलेंस अकाउंट खोला जाता है यानी इस अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है. साथ ही ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी समेत कई अन्य फायदे भी दिए जाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कौन खुलवा सकता है ये खाता, क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी और क्या हैं जन धन खाता खुलवाने के फायदे.
कौन खुलवा सकता है अकाउंट
10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक जन धन अकाउंट खुलवा सकता है. अकाउंट किसी भी बैंक ब्रांच या बैंक मित्र आउटलेट में खोला जा सकता है. अकाउंट खोलने के लिए आपको एक फॉर्म लेना होगा और उसके बाद अपनी सभी डीटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता और सभी जानकारी भरनी होगी.
जनधन खाते पर मिलने वाले फायदे
1. जन धन खाते का एक फायदा ये है कि जीरो बैलेंस अकाउंट होने के कारण इसमें मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं होता. यानी अगर आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं है, तो भी आपको इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. जबकि अन्य अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनल्टी देनी होती है.
2. अकाउंट को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है. सामान्य खातों की तरह जन धन खाते पर भी आपको जमा राशि पर ब्याज की सुविधा मिलती है.
3. इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड के साथ 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है.
4. जन धन अकाउंट पर अकाउंट होल्डर को 10,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी दी जाती है.
क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी
ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी एक तरह का लोन है. इसके चलते कस्टमर्स अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे विड्रॉल कर सकते हैं. इसमें जितना अमाउंट निकालते है, उसे एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है और इस पर ब्याज भी लगता है. जनधन अकाउंट में भी ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा मिलती है. इसके तहत बैलेंस न होने पर भी 10,000 रुपए तक अकाउंट से निकाले जा सकते हैं. इस रकम को आसानी से एटीएम या यूपीआई के जरिए विड्रॉल किया जा सकता है.
कौन ले सकता है सुविधा का लाभ
ऐसा नहीं कि जन धन अकाउंट खुलवाते ही आपको ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के तहत 10,000 रुपए का लाभ मिलने लगेगा. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका अकाउंट 6 महीने पुराना होना चाहिए. अगर आपके अकाउंट को छह महीने पूरे नहीं हुए हैं, तो आप सिर्फ 2,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का फायदा ले सकते हैं.