Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने महिला जनधन खाताधारकों (JanDhan Account) को 500 रुपए की दूसरी किस्त भी खाते में भेज दी है. दुनियाभर में फैले इस संकट के बीच सरकार देश के गरीब लोगों की आर्थिक मदद कर रही है. अगर आप भी अपना जनधन खाता खुलवाना चाहतें हैं या फिर अपने पुराने सेविंग खाते को ही जनधन अकाउंट में बदलवाना चाहते हैं तो ये काफी आसान है. जानिए कैसे अपने सेविंग खाते को जनधन खाते में बदलवा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेविंग अकाउंट को जनधन खाते में ऐसे बदलें

किसी भी पुराने सेविंग बैंक खाते को जनधन खाते में बदलना बेहद आसान है. इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें….

स्टेप 1: सबसे पहले बैंक ब्रांच जाइए.

स्टेप 2: वहां एक फॉर्म भरिए और अपने खाते के एवज में RuPay कार्ड के लिए आवेदन कीजिए.

स्टेप 3: फॉर्म भरने के बाद इसे बैंक में सब्मिट करें.

स्टेप 4: इसके बाद आपका खाता जनधन खाते में बदल जाएगा.

जन धन खाते के फायदे

प्रधानमंत्री जन धन खाते में कई ऐसी सुविधाएं मिलती हैं, जिसके लिए समान्य बचत खाते में भुगतान करना पड़ता है. जैसे-

1. जनधन खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता है.

2. खाता धारक को निशुल्क मोबाइल बैंकिंक की सुविधा मिलती है.

3. जनधन खाता धारक आपने खाते से 10 हजार रुपये का ओवरड्राफ्ट कर सकता है. यानी खाते में पैसा नहीं होने पर भी वह 10 हजार रुपये निकाल सकता है. हालांकि यह सुविधा खाता खुलवाने के कुछ महीने बाद मिलती है.

4. इस खाते के साथ निशुल्क दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा होता है.

5. इसमें 30 हजार का बीमा भी होता है. खाताधारक के निधन पर उसके द्वारा नामित व्यक्ति को यह मिलता है.

6. खाताधारक इस खाते के जरिए आसानी से बीमा और पेंशन योजना की खरीद कर सकता है.

7. इस खाते में कोई न्यूनतम बैंलेस की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आप चेक बुक की सुविधा ले रहे हैं तो आपको न्यूनतम बैंलेस मेंटेन करना होगा.

मिनिमम बैलेंस रखने की नहीं है टेंशन 

PMJDY के तहत खुलने वाले खातों में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, आप अगर चेकबुक की सुविधा चाहते हैं तो फिर आपको मिनिमम बैंलेंस मेंटेन करना होगा.

अगर नया खाता खोलना हो तो क्या करें?

अगर आप अपना जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा. यहां पर आपको जनधन खाते का फॉर्म भरना होगा. इसमें अपनी सभी डिटेल भरनी होगी. आवेदन करने वाले ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी?

PMJDY की वेबसाइट के मुताबिक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों के जरिए आप जनधन खाता खोलवा सकते हैं.