सुअर के शेप वाले Piggy Bank का आपकी सेविंग्स से क्या लेना-देना? पढ़िए बचपन के गुल्लक की ये दिलचस्प कहानी
History of Piggy Bank: आखिर पिग यानी सुअर जैसे जानवर का सेविंग्स से क्या लेना-देना? आखिरी पिग्गी बैंक का ये कॉम्बो आया कहां से? आज सुन लीजिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी.
History of Piggy Bank: बचपन में आपने भी खूब गुल्लक में पैसे सहेजे होंगे. और हो सकता है कि आपका गुल्लक भी प्यारा सा "पिगी बैंक" रहा हो. पिगी बैंक काफी लंबे टाइम से सेविंग्स का सिंबल रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर पिग यानी सुअर जैसे जानवर का सेविंग्स से क्या लेना-देना? आखिरी पिग्गी बैंक का ये कॉम्बो आया कहां से? तो आज सुन लीजिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी. इतिहास ने हमें जितनी गवाही दी है, उसके हिसाब से पिग्गी बैंक की कहानी कुछ 600 साल पहले यानी 14वीं शताब्दी के आसपास शुरू होती है. उस दौरान बैंक जैसी कोई संस्था नहीं होती थी और लोग थोड़ा-बहुत पैसा जो बचता था, उसको अपने पास कहीं अलग रखते थे. चूंकि उस वक्त में यानी मिडिल एज में मेटल बहुत महंगी चीज हुआ करती थी, तब लोग मिट्टी की चीजों पर निर्भर रहते थे. इसी तरह वो मिट्टी के बर्तनों या जार में अपने पैसे बचाकर रखते थे.
अब मिट्टी का पिग से क्या कनेक्शन? दरअसल, इसका कनेक्शन उस खास मिट्टी के नाम से है, जो ये जार बनाने के लिए इस्तेमाल होती थी. चूंकि इन जार से पैसे निकालने के लिए इन्हें तोड़ना पड़ता था, ऐसे में इन्हें थोड़ी सस्ती मिट्टी से बनाया जाता था, जिसका नाम था- 'Pygg'. लोग इस मिट्टी से बने जार में पैसे रखते थे, जिसे बाद में पिगी जार कहा जाने लगा.
यहां से कैसे आगे बढ़ी बात?
मिडिल एज के इस पीरियड में सैक्सन यानी जो लोग इंग्लैंड और आसपास के एरिया में प्रभुत्व रखते थे, उनका उच्चारण थोड़ा अलग था. इतिहास के हिसाब से Pygg का उच्चारण Pug जैसा रहा होगा. इसी तरह आगे चलकर 'Y' का उच्चारण 'U' से बढ़कर 'I' हो गया और धीरे-धीरे यह 'Pig' बन गया. दिलचस्प बात है कि ओल्ड इंग्लिश में पिग्स को 'Picga' कहा जाता था, जो आने वाले दशकों में 'Pigge' हो गया.
मजाक-मजाक में हुई थी पिग्गी बैंक की शुरुआत
ये दोनों शब्दों का घालमेल तो हुआ, ठीक है. लेकिन ये गुल्लक का आकार इस शेप में तब बनना शुरू हुआ, जब 19वीं सदी में इंग्लैंड में कुम्हारों ने मजाक-मजाक में सुअर के शेप में गुल्लक बनाने शुरू कर दिए, क्योंकि दोनों यूज होने वाली मिट्टी और जानवर का नाम आपस में मिलते थे. उनका ये एक्सीडेंटल जोक लोगों को बहुत पसंद आया. जिसके बाद गुल्लकों को सुअर के शेप में ही बनाया जाने लगा.
लेकिन बैंक शब्द कहां से आया?
ये तो हो गई पिग्गी की बात, लेकिन बैंक शब्द इससे कैसे जुड़ा और इसका मतलब कहां से निकला है? ऐसा कहते हैं कि बैंक शब्द 'Bench' शब्द से निकला है. मध्यकालीन युग में ही उत्तरी इटली के खुले बाजारों में मनी एक्सचेंज करने वाले व्यापारी बेंच लगाकर बैठते थे. उनके बेंचों पर करेंसी रखी होती थी और वो यहां या तो उधार बांटते थे, या करेंसी बदलते थे, यहीं से बैंक शब्द निकला जो बाद में छोटा बैंक यानी हमारा गुल्लक यानी हमारे पिग्गी जारसे जुड़ा और पिग्गी बैंक बन गया.
इसके अलावा, दुनिया में ऐसे कई देश भी हैं, जहां सुअर को समृद्धि, धन-संपत्ति और किस्मत से जोड़कर देखते हैं, इसलिए भी इसके पॉपुलर होने का कारण माना जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें