CIBIL पर RBI ने बनाया नया नियम, Loan लेने से पहले जरूर जान लें, वरना काटने पड़ सकते हैं बैंकों के चक्कर!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Aug 10, 2024 09:49 AM IST
लोन (Loan) पाने के लिए सिबिल स्कोर (CIBIL Score) बहुत ही अहम चीज होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसे लेकर एक बड़ा नियम बनाया है. इस नए नियम के मुताबिक अब ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर हर 15 दिन में अपडेट होगा. इस तरह अब ग्राहकों को अपना सिबिल स्कोर बेहतर बनाए रखने के लिए थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करनी होगी या यूं कहें कि हर वक्त खुद को सही रखना होगा. बता दें कि ये नियम 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा. अगर आपको ये नियम नहीं पता है और इसकी वजह से आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है तो आपको अगली बार लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं.
1/5
किन लोगों पर होगा इसका असर?
2/5
हर 15 दिन में अपडेट होगा सिबिल
TRENDING NOW
3/5
किस तारीख को होगा डेटा अपडेट?
ग्राहकों का सिबिल स्कोर हर महीने की 15 तारीख और महीने के अंत में अपडेट किया जा सकता है. अगर क्रेडिट इंस्टीट्यूशंस (CI) और क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां (CIC) चाहे तो वह अपने हिसाब से भी कोई निश्चित तारीखें भी तय कर सकती हैं, जिसके तहत हर 15 दिन में डेटा अपडेट किया जा सके. क्रेडिट इंस्टीट्यूशंस (CI) को ग्राहक की क्रेडिट इंफॉर्मेशन हर महीने CIC को देना अनिवार्य होता है.
4/5
ऐसे होगा बैंक और ग्राहक दोनों को फायदा
यह कदम लोन लेने और देने वाले दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा. सही क्रेडिट इंफॉर्मेशन बैंक और एनबीएफसी दोनों के लिए बहुत अहम है. इसी से वह बेहतर फैसला ले सकते हैं कि किसे लोन देना चाहिए और किसे नहीं. साथ ही इससे लोन पर लगने वाली ब्याज दर भी तय करने में मदद मिलेगी. अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को कम दर पर लोन मिल सकेगा.
5/5