Fixed Interest
FD पर ब्याज दरों में बदलाव का असर नहीं होता है. एक बार जिस ब्याज दर FD में आपने निवेश कर दिया, वह आपको गारंटीड मिलेगा. इस दौरान, अगर ब्याज दर कम होती है तो भी तय ब्याज ही मिलेगा. अगर इस दौरान बैंक अपनी ब्याज दर को बढ़ा देती है तो निवेशक को इसका फायदा नहीं मिलता है. वहीं, अगर घटा भी दें तो निवेशक को कोई नुकसान होगा.
1/5
FD में मिलते हैं कई ऑप्शन
2/5
FD पर ले सकते हैं लोन
FD की एक खासियत यह भी है कि आप इसके बदले लोन ले सकते हैं. अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत आ जाए तो बिना FD को तुड़वाए आप इसके बदले लोन ले सकते हैं. आमतौर पर जितने रुपये की FD होती है, उसका 90 फीसदी तक लोन के रूप में आसानी से मिल जाता है. अमूमन FD के एवज में मिलने वाले लोन पर ब्याज इअ से एक फीसदी ज्यादा होता है.
TRENDING NOW
3/5
कभी भी निकाल सकते हैं पैसा
FD करने के बाद आपके पास मौका रहता है कि मैच्योरिटी से पहले भी पैसा निकला सकते हैं. हालांकि, प्री-मैच्योर विड्रॉल के लिए कुछ चार्ज देना पड़ता है. अलग-अलग बैंकों में यह अलग-अलग होता है. अमूमन यह एक फीसदी तक हो सकता है. FD की इसी खासियत के चलते इसे लिक्विड निवेश भी कहा जाता है. अगर अचानक कोई इमरजेंसी आ जाए तो आप तुरंत FD से पैसा निकाल सकते हैं.
4/5
FD पर कोई रिस्क नहीं
5/5