• होम
  • तस्वीरें
  • सिर्फ 4 क्लिक में पाएं SBI का पर्सनल लोन, इस तरह से करें अप्लाई

सिर्फ 4 क्लिक में पाएं SBI का पर्सनल लोन, इस तरह से करें अप्लाई

अगर आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आया है. अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आप मात्र 4 क्लिक करते ही प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन (Pre-approved Personal loans) पा सकते हैं. SBI अपने  YONO app के जरिए ये सुविधा दे रहा है. आप इस प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे में कभी भी आवेदन किया जा सकता है.  
Written By: zeebiz
Updated on: April 19, 2020, 09.14 PM IST
1/6

इस तरह जानें लोन के लिए अपनी Eligibility

SBI के इस प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप Eligibility भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको “PAPL<space><last 4 digits of Account No.>” लिख कर 567676 नम्बर पर SMS करना होगा.    

2/6

इस लोन के लिए इस तरह से करें अप्लाई

SBI की ओर से दी जा रही इस प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन की सुविधा के लिए आवेदन करने को सबसे पहले आपको SBIYONO ऐप पर लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने के बाद आपको Avail Now विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Tenure & Amount को चुनना होगा. इस प्रक्रिया के बाद आपको एक OTP आएगा, इस OTP को आपको दी गई जगह पर भरना होगा, OTP भरते ही आपके खाते में लोन का पैसा भेज दिया जाएगा.

3/6

स्कीम के हैं ये फायदे

इस तरह से पर्सनल लोक का आवेदन करने पर Processing Fees बहुत कम लगती है. तत्काल लोन की प्रोसेसिंग हो जाती है. कोई फिजिकल डॉक्यूमेंट नहीं देना होता है. आप सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे में कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

4/6

SBI ने ATM ट्रांजेक्शन को लेकर दी राहत

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने 30 जून तक ATM से विड्राल असीमित (Unlimited) करने की छूट दी है. इसके मायने यह हुए कि अब ग्राहक SBI या किसी दूसरे ATM से बैंक का कार्ड इस्‍तेमाल कर अनगिनत ट्रांजैक्‍शन कर सकेंगे. अब बैंक ट्रांजैक्‍शन लिमिट पार हो जाने के बाद कोई फीस नहीं लगाएगा. बता दें कि फाइनेंस मिनिस्‍टर निर्मली सीतारमण ने इसकी घोषणा मार्च में की थी, जिसमें कहा गया था कि मिनिमम बैंलेंस के साथ-साथ ATM ट्रांजैक्‍शन पर कोई फीस नहीं लगेगी.  

5/6

30 जून तक मिलेगी राहत

SBI ने ग्राहकों को इसके लिए Email भेजा है. इसमें बताया गया है कि बैंक की ATM फीस 30 जून तक माफ है. अब उस पर कोई ट्रांजैक्‍शन लिमिट नहीं है. वैसे दूसरे बैंक के ATM से पैसा निकालने पर Tier 1 शहरों में तीन बार तक ही ट्रांजैक्‍शन फ्री है. इसके बाद फीस लगती है. वहीं शहरी और ग्रामीण इलाकों में यह ट्रांजैक्‍शन लिमिट 5 बार है.  

6/6

बैंक ने ब्याज दरों में दी राहत

इससे पहले बैंक ने सेविंग खाते पर ब्‍याज 15 अप्रैल से घटाने का ऐलान किया था.बैंक ने इसमें 25 बेसिस प्‍वाइंट की कमी की थी. इसके तहत 1 लाख रुपए तक के डिपॉजिट पर ब्‍याज 3% से घटाकर 2.75% कर दिया गया है. जबकि 1 लाख रुपए से ऊपर के जमा पर भी ब्‍याज इतना ही मिलेगा.हालांकि बैंक ने अपने Loan ग्राहकों को राहत दी थी. SBI ने सीमांत लागत के आधार पर कर्ज यानी MCLR में 0.35 प्रतिशत की कटौती की थी. नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं. इससे Home Loan, Auto Loan और दूसरा कर्ज लेना सस्ता हो गया है और ईएमआई (EMI) में भी राहत मिलेगी.