SBI के 75 लाख ग्राहकों के फायदे की खबर, YONO पर क्रेडिट लिमिट बढ़ाना हुआ आसान
Written By: अंकिता वर्मा
Fri, Aug 14, 2020 01:27 PM IST
SBI ने अपने 75 लाख किसान ग्राहकों के फायदे के लिए अपने YONO Krishi ऐप पर KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) Review फीचर शुरू किया है. इससे किसान बिना ब्रांच जाए अपनी क्रेडिट लिमिट को रिवाइज कर पाएंगे.
1/5
YONO Krishi ऐप
2/5
KCC review फीचर
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान SBI ने KCC review फीचर को बैंक ब्रांचों पर भी आसान बनाया है. सरकार ने इस साल के अंत तक 2.5 करोड़ किसानों को KCC देने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. फरवरी में इस अभियान की शुरुआत के बाद से लगभग 95 लाख आवेदन मिले हैं, जिनमें से 75 लाख पास कर दिए गए हैं. मौजूदा समय में लगभग 6.67 करोड़ सक्रिय KCC खाते हैं.
TRENDING NOW
3/5
ये बैंक भी देते हैं KCC की सुविधा
4/5
फॉर्म डाउनलोड करें
5/5