• होम
  • तस्वीरें
  • SBI ने एक महीने में दूसरी बार FD पर घटाई ब्याज दर, यहां जानें नई दरें

SBI ने एक महीने में दूसरी बार FD पर घटाई ब्याज दर, यहां जानें नई दरें

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) कराने वाले कस्टमर्स को झटका दिया है. बैंक ने एफडी (FD) पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है. एसबीआई की एफडी पर नई ब्याज दरें 10 मार्च 2020 से लागू हो गई हैं. इसमें शॉर्ट टर्म की एफडी के ब्याज पर सबसे ज्यादा कटौती की है. बैंक ने एक ही महीने में यह दूसरी बार ब्याज दर में कटौती की है. हालांकि यह कटौती कुछ चुनिंदा अवधि वाली एफडी में की गई है.
Updated on: March 11, 2020, 12.59 PM IST
1/5

7 दिन से 45 दिनों तक की एफडी

अगर आप 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की एफडी कराते हैं तो आपको अब सिर्फ 4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. पहले इतनी ही अवधि के लिए 4.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता था. यानी बैंक ने इस अवधि के लिए सीधे 0.50 प्रतिशत ब्याज कम कर दिए हैं.

2/5

इन अवधि की एफडी पर बदलाव नहीं

अगर आप 46 दिनों से लेकर 179 दिन और 180 दिनों से लेकर 210 दिन और 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि के लिए एफडी कराते हैं तो इसमें ब्याज पहले की ही तरह क्रमश: 5 प्रतिशत, 5.5 प्रतिशत और 5.5 प्रतिशत मिलेगा. 

3/5

इन अवधि के लिए 0.10 प्रतिशत हुई कटौती

अगर आप एक साल और दो साल से कम, दो साल से लेकर तीन साल से कम, तीन साल से लेकर पांच साल से कम और पांच साल और 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी कराते हैं तो आपको अब 5.9 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. यह पहले 6 प्रतिशत मिलता था.

4/5

सीनियर सिटीजन पर भी असर

एसबीआई के इस ताजा फैसले का असर सीनियर सिटीजन को मिलने वाले ब्याज पर भी हुई है. ठीक इसी तर्ज पर सीनियर सिटीजन को भी एफडी पर कम ब्याज मिलेगा. बता दें, सीनियर सिटीजन को सामान्य कस्टमर के मुकाबले 0.50 प्रतिशत ब्याज ज्यादा मिलता है. 

5/5

10 फरवरी को भी घटाई थी दरें

एसबीआई ने ठीक एक महीने पहले ही एफडी पर ब्याज दर में कटौती की थी. तब नई दरें 10 फरवरी 2020 से लागू हुईं थीं. बैंक ने उस समय लगातार नौवीं बार वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में भी कटौती की घोषणा की थी. (फोटो - रॉयटर्स, पीटीआई, जी बिजनेस)