SBI MCLR: एसबीआई ने Interest Rates को किया रिवाइज, जानिए आपके Loan पर क्या पड़ेगा असर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Dec 14, 2024 03:30 PM IST
SBI MCLR Rates: भारतीय स्टेट बैंक ने रिवाइज एमसीएलआर (MCLR) की घोषणा की है. यह नई दरें 15 दिसंबर से प्रभावी हो जाएंगी और 15 जनवरी 2025 तक जारी रहेंगी. यह दरें होम लोन और पर्सनल लोन जैसी कई दरों पर अपना असर डालेंगी. हालांकि, एसबीआई (SBI) ने इस बार ब्याज दरों (Interest Rates) में कोई बदलाव नहीं किया है, बल्कि पिछले महीने 15 नवंबर जो बदलाव किया था उसे ही जारी रखा है. आइए जानते हैं क्या हैं दरें.
1/5
क्या हैं SBI की MCLR दरें?
2/5
42 फीसदी लोन MCLR से जुड़ा
TRENDING NOW
3/5
क्या होता है MCLR?
4/5