SBI Floating ATM: भारतीय स्टेट बैंक ने श्रीनगर में सैलानियों को राहत देने के लिए डल झील (Dal Lake) में एक हाउसबोट पर ATM खोला है. इससे यहां घूमने आए सैलानी इमरजेंसी में इस हाउसबोट पर बने फ्लोटिंग ATM से पैसे निकाल पाएंगे. इस फ्लोटिंग ATM का उद्घाटन SBI चेयरमैन दिनेश खरे ने किया.
1/4
पानी में तैरता ATM
SBI ने एक ट्वीट कर बताया कि उसने स्थानीय लोगों की जरूरतो का ख्याल रखते हुए श्रीनगर की डल झील (Dal Lake) में में एक हाउसबोट पर फ्लोटिंग ATM खोला है.
2/4
लंबे समय से थी ATM की मांग
SBI ने बताया कि लंबे समय से इस फ्लोटिंग ATM की मांग की जा रही थी. इस ATM से इस रास्ते में आने वाले सैलानियों को काफी सुविधा होगी.
डल झील में खुले इस फ्लोटिंग ATM से न सिर्फ लोगों को पैसे की समस्या दूर होगी बल्कि यह अपने आप में आकर्षण का केंद्र बनेगा. सैलानियों के लिए श्रीनगर की खूबसूरती के साथ यह फ्लोटिंग ATM भी कौतहूल का विषय होगा.
4/4
केरल में भी है एक फ्लोटिंग ATM
SBI का यह पहला फ्लोटिंग ATM नहीं है. इसके पहले बैंक ने 2004 में केरल में भी एक ऐसा फ्लोटिंग ATM लॉन्च किया था. SBI का यह फ्लोटिंग ATM केरल शिपिंग एंड इनलैंड नैविगेशन कॉर्पोरेशन (KSINC) के 'झंकार नौका' पर लगाया गया था.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.