• होम
  • तस्वीरें
  • SBI ने लॉकडाउन में सेफ बैंकिंग के लिए दिया यह छह फॉर्मूला, आपके बहुत काम आएंगे

SBI ने लॉकडाउन में सेफ बैंकिंग के लिए दिया यह छह फॉर्मूला, आपके बहुत काम आएंगे

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देशभर में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) में बैंक ग्राहकों को खासतौर पर सतर्क किया है. इस दौरान ग्राहकों के साथ कोई बैंकिंग फ्रॉड या नुकसान न हो जाए, इसपर खास ध्यान रखा गया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने छह फॉर्मूला जारी किया जो आपको सेफ बैंकिंग में काफी मददगार साबित होंगे. आइए हम यहां समझते हैं कि कैसे इन बातों का ध्यान रखकर अकाउंट में पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं.
Updated on: April 24, 2020, 12.46 PM IST
1/6

अनजान लिंक को क्लिक न करें

एसबीआई ने ग्राहकों के लिए कहा है कि कभी भी ईमेल या मोबाइल फोन पर किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. इस तरह के लिंक में आपसे ओटीपी, बैंक डिटेल, ईएमआई, पीएम केयर्स फंड, डीबीटी और दूसरी चीजों को शेयर करने की बात लिखी हो सकती है.

2/6

कैश प्राइज जीतने के ऑफर पर हो जाएं सावधान

बैंक ने कहा है कि ऐसे बोगस स्कीम जिसमें कैश प्राइज जीतने और एसएमएस, ईमेल, फोन कॉल या विज्ञापने के जरिये नौकरी का ऑफर किया जा रहा हो तो सावधान रहें. आपके साथ धोखा हो सकता है. ऐसे कॉल पर ध्यान न दें.

3/6

बैंक से जुड़े पासवर्ड बदलते रहें

लॉकडाउन के दौरान बैंकिंग से जुड़े पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें. इससे आपकी नेट बैंकिंग की सेफ्टी और सुनिश्चित होती है. पासवर्ड हमेशा जटिल रखें तो बेहतर होगा. 

4/6

ध्यान रहे बैंक आपसे ये जानकारी नहीं लेता

ग्राहकों को बैंक ने यह बताया है कि बैंक प्रतिनिधि कभी भी ग्राहकों को उनके पर्सनल डिटेल जानने के लिए न तो कॉल करता है और न ही ईमेल या एसएमएस करता है. इसलिए इस के किसी फर्जी एसएमएम या कॉल के प्रति सावधान रहें.

5/6

कस्टमर केयर नंबर हमेशा बैंक की वेबसाइट से लें

बैंक ने कहा है कि अगर आपको बैंक के कस्टमर केयर से कोई सर्विस लेनी है तो कस्टमर केयर नंबर हमेशा बैंक की वेबसाइट से लें. इंटरनेट पर सर्च नहीं करें. वहां आपको फर्जी नंबर भी मिल सकते हैं. इससे बचें.

6/6

फ्रॉड होने पर तुरंत बैंक को सूचना दें

अगर आपके अकाउंट से किसी तरह का फ्रॉड हो जाए तो तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन से संपर्क कर शिकायत करें. साथ ही बैंक के अपने पास के ब्रांच को इसकी जानकारी दें. (फोटो - रॉयटर्स, IANS)