SBI में सिर्फ 100 रुपए में खुलवाएं RD अकाउंट, कम वक्त में मिलेगा ज्यादा फायदा
Written By: अमित कुमार
Thu, Jun 04, 2020 10:00 AM IST
कोरोना संकट में इस समय जहां सभी लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे संभल रही है. वहीं, दूसरी ओर अगर आप अपनी सेविंग को लेकर परेशान हैं तो SBI का रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposite) आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें आप सिर्फ 100 रुपए बचाकर भीअच्छी बचत कर सकते हैं. इंवेस्टमेंट करने का यह एक बेहतर और सेफ ऑप्शन है. RD में आपको फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह एक बार इकट्ठा पैसा जमा करने की भी जरूरत नहीं होती है. आप इसमें मंथली पैसा जमा कर सकते हैं.
1/6
100 रुपए में खोल सकते हैं खाता
![100 रुपए में खोल सकते हैं खाता 100 रुपए में खोल सकते हैं खाता](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2020/06/04/33685-epfo-7.jpg)
RD के जरिए आपको 1 से 10 साल तक की अवधि के निवेश लक्ष्य हासिल करने में मदद मिल सकती है. बता दें कि RD में निवेश पर टैक्स बैनेफिट नहीं मिलता है और 40,000 रुपए से अधिक की ब्याज आय पर टीडीएस कटता है. इसके अलावा इसमें मासिक किश्त के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपए है. यानी आप सिर्फ 100 रुपए से इंवेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं. किस्त की राशि और किस्तों की संख्या अकाउंट खोलने के बाद में बदली नहीं जा सकती है.
2/6
घर बैठे खुलेगा खाता
![घर बैठे खुलेगा खाता घर बैठे खुलेगा खाता](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2020/06/04/33686-sbi.jpg)
अगर आप SBI में RD करना चाहते हैं तो इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन से SBI में RD अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए आपको YONO SBI ऐप की मदद लेनी होगी. पहले के टाइम में आपको RD खुलवाने के लिए लाइन में लगकर और काफी सारा पेपर वर्क करना पड़ता था, लेकिन अब आप ऑनलाइन बेहद आसान तरीके से E-RD अकाउंट खुलवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या प्रोसेस है.
TRENDING NOW
3/6
इस तरह खुलवा सरकते हैं E-RD अकाउंट
![इस तरह खुलवा सरकते हैं E-RD अकाउंट इस तरह खुलवा सरकते हैं E-RD अकाउंट](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2020/06/04/33687-epfo-5.jpg)
सबसे पहले एसबीआई नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें. इसके बाद होम पेज पर बने मैन्यू से 'Fixed deposit' पर क्लिक करें और 'e-Rd(Rd)' का ऑप्शन चुनें. अब अगर आपके पास एक से अधिक अकाउंट्स हैं, तो उस अकाउंट को सलेक्ट करें, जिसमें से आप अपनी अमाउंट कटवाना चाहते हैं. इसके बाद उस राशि को भरें, जिसे आप हर महीने जमा करवाना चाहते हैं.
4/6
सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा ब्याज
![सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा ब्याज सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा ब्याज](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2020/06/04/33688-money-new-2.jpeg)
अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो संबंधित विकल्प को चुने, क्योंकि सीनियर सिटीजन को मिलने वाली ब्याज दर थोड़ी अधिक होती है. अब आप जमा राशि की समयसीमा सलेक्ट करें. इसमें न्यूनतम अवधि एक साल है. अब सभी शर्तों और नियमों को ठीक से पढ़ें. इसके बाद सबमिट कर दें. इस प्रोसेस को करने के बाद में आपको नॉमिनी की जानकारी देनी होगी. अब कन्फर्म पर क्लिक करें.
5/6
इस तरह खुल जाएगा अकाउंट
![इस तरह खुल जाएगा अकाउंट इस तरह खुल जाएगा अकाउंट](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2020/06/04/33689-sbi-2.jpg)
6/6
इस तरह भी खुलवा सकते हैं खाता
![इस तरह भी खुलवा सकते हैं खाता इस तरह भी खुलवा सकते हैं खाता](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2020/06/04/33690-bank-counter.jpg)