PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी! Debit Card ट्रांजैक्शन लिमिट में होगा बदलाव, अब कार्ड से निकाल सकेंगे ज्यादा कैश
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Nov 19, 2022 04:11 PM IST
PNB Debit Card: सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) जल्द ही डेबिट कार्ड (Debit Card) ट्रांजैक्शन लिमिट को संशोधित करने जा रहा है. इस बारे में बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करते हुए कहा, प्रिय ग्राहकों, बैंक शीघ्र ही हाई एंड वैरिएंट के डेबिट कार्ड लेनदेन की सीमा को संशोधित करेगा.
1/4
ATM से रोजाना इतना निकाल सकेंगे कैश (PNB ATM cash withdrawal limit)
![ATM से रोजाना इतना निकाल सकेंगे कैश (PNB ATM cash withdrawal limit) ATM से रोजाना इतना निकाल सकेंगे कैश (PNB ATM cash withdrawal limit)](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/11/19/111218-pnb-debit-card.jpg)
2/4
रुपे सेलेक्ट और वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड (Rupay Select & Visa Signature Debit Card)
![रुपे सेलेक्ट और वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड (Rupay Select & Visa Signature Debit Card) रुपे सेलेक्ट और वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड (Rupay Select & Visa Signature Debit Card)](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/11/19/111219-pnb-debit-card3.jpg)
TRENDING NOW
3/4
इंटरनेट बैंकिंग से लिमिट करें निर्धारित (customized limit through Internet Banking)
![इंटरनेट बैंकिंग से लिमिट करें निर्धारित (customized limit through Internet Banking) इंटरनेट बैंकिंग से लिमिट करें निर्धारित (customized limit through Internet Banking)](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2022/11/19/111220-pnb-debit-card1.jpg)