• होम
  • तस्वीरें
  • गलती से अगर गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएं पैसे, तो जानिए कैसे मिलेंगे वापस

गलती से अगर गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएं पैसे, तो जानिए कैसे मिलेंगे वापस

कई बार गलती से पैसे किसी गलत खाते में पहुंच जाते हैं. अब सवाल ये उठता है कि उसे वापस पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए.
Updated on: June 09, 2024, 04.33 PM IST
1/5

सबसे पहले सूचित करें बैंक को

किसी दूसरे के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर सबसे पहले अपने बैंक को इस बात की सूचना दें. इसके बाद बैंक आपकी सूचना के आधार पर उस शख्स से बात करेगा, जिसके खाते में गलती से पैसे चले गए हैं. बैंक की तरफ से उस व्यक्ति से गलती से ट्रांसफर हुए पैसे को वापस भेजने की इजाजत मांगी जाएगी.

2/5

व्यक्ति पैसे ना दे वापस तो क्या करें?

अगर वह व्यक्ति पैसे वापस देने से इनकार करता है तो आप उसके खिलाफ केस भी दर्ज करा सकते हैं. खाते में गलती से पैसे आना ठीक वैसा है जैसे गिरे पैसे मिल जाना. वो पैसे जिसके हैं, उसे लौटाना कानूनन जरूरी है. पैसा वापस ना करना आरबीआई के नियमों का उल्लंघन है, जिसके लिए सजा भी हो सकती है.

3/5

बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं

पैसे वापस ना मिलने पर बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है, ये जिम्मेदारी खाताधारक की ही होती है. खाता चेक कर के सही जगह पैसे भेजने चाहिए, सही जानकारी डालने की जिम्मेदारी खाताधारक की है. अगर सब ठीक रहता है तो कुछ दिनों में पैसे वापस मिल जाएंगे, वरना आपको कानूनी लड़ाई लड़नी होगी.

4/5

पैसे भेजते वक्त ध्यान रखें ये बातें

किसी भी को भी पैसे भेजते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आपको खाता नंबर और आईएफएससी कोड ध्यान से डालना चाहिए. अगर आप फोन नंबर के जरिए यूपीआई ट्रांजेक्शन कर रहे हैं तो भी फोन नंबर ध्यान से डालें. अगर आप जल्दबाजी करते हैं तो मुमकिन है कि आपको अपना पैसा वापस पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़े और दिक्कतें भी झेलनी पड़ें.

5/5

टेस्ट ट्रांजेक्शन से सुनिश्चित करें सही खाता

अगर आप मोबाइल नंबर के जरिए यूपीआई ट्रांजेक्शन कर रहे हैं तो आपको किसी को भी पैसे भेजने से पहले एक टेस्ट ट्रांजेक्शन जरूर करनी चाहिए. टेस्ट ट्रांजेक्शन से यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप जिसे पैसे भेजना चाह रहे हैं, उसी के खाते में पैसे जा रहे हैं या नहीं. यह टेस्ट ट्रांजेक्शन आप 1 रुपये का कर सकते हैं, जो अगर गलती से किसी दूसरे के खाते में चले भी गए तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी.