क्या आपको भी सस्ता Home Loan चाहिए? समझ लीजिए इसके लिए कितना Cibil Score होना चाहिए
Written By: सुचिता मिश्रा
Sat, Dec 21, 2024 08:00 AM IST
आजकल ज्यादातर लोग मकान खरीदने के लिए Home Loan लेते हैं. होम लोन आपको मिलेगा या नहीं मिलेगा और अगर मिलेगा तो किस ब्याज दर के साथ मिलेगा, ये सब कुछ बैंक आपकी Cibil Report को देखकर डिसाइड करते हैं. बैंक आपका सिबिल स्कोर देखकर आपकी विश्वसनीयता को परखते हैं. हालांकि इसके अलावा भी कुछ फैक्टर्स होते हैं, लेकिन CIBIL इसमें सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है. इसलिए अगर आप सस्ती ब्याज दर के साथ होम लोन लेना चाहते हैं तो अपने सिबिल स्कोर को मेंटेन करके रखिए. जानिए इसके लिए आपका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए.
1/6
सिबिल स्कोर क्यों जरूरी होता है?
2/6
ये है सिबिल स्कोर का पैरामीटर
TRENDING NOW
3/6
सस्ते होम लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए
जानकारों की मानें तो होम लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर 550 से 650 के बीच है तो ये औसत माना जाएगा. ऐसे में बैंक आपको लोन दे भी सकते हैं और इनकार भी कर सकते हैं. लेकिन अगर सिबिल स्कोर 650 से 750 के बीच है, तो बैंक इसे कंसीडर करते हैं और लोन दे देते हैं. वहीं अगर सिबिल स्कोर 750-900 के बीच है तो फिर बैंक बिना देरी किए सबसे बेहतर ब्याज दर के साथ आवेदक को लोन ऑफर कर देगा.
4/6
बहुत कम सिबिल स्कोर है तो क्या होगा?
सिबिल स्कोर अगर कम है तो दिक्कत बढ़ेगी. बैंक से लोन मिलने में मुश्किल पेश आएगी. लोन की मंजूरी/नामंजूरी क्रेडिट स्कोर पर निर्भर होती है. कम स्कोर हो तो लोन नामंजूर होने की आशंका ज्यादा होती है. कम स्कोर का असर लोन की रकम पर भी पड़ता है. मतलब अगर लोन मंजूर हो भी जाए तो संभव है कि अप्रूवल उतनी रकम के लिए न मिले, जितनी आप लेना चाहते हैं.
5/6
कौन तैयार करता है सिबिल स्कोर
तमाम क्रेडिट ब्यूरो सिबिल स्कोर को जारी करते हैं. इनमें ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन और सीआरआईएफ हाईमार्क जैसी क्रेडिट इंफर्मेशन कंपनियों को प्रमुख माना गया है, इन कंपनियों को लोगों के वित्तीय रिकॉर्ड इकट्ठा करने, इसे मेंटेन करने और इस डेटा के आधार पर क्रेडिट रिपोर्ट / क्रेडिट स्कोर जेनरेट करने का लाइसेंस प्राप्त है.
6/6