• होम
  • तस्वीरें
  • नए साल में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी! यहां FD पर मिल रहा 9% से ज्यादा ब्याज

नए साल में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी! यहां FD पर मिल रहा 9% से ज्यादा ब्याज

FD Interest Rate: नए साल में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करने वालों के लिए अच्छी खबर है. नए साल में दो नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने एफडी (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. श्रीराम ग्रुप के श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (Shriram Finance Limited) और सुंदरम फाइनेंस (Sundaram Finance) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में इजाफा किया है. नई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू हो गई हैं.
Updated on: January 01, 2023, 11.22 AM IST
1/4

सुंदरम फाइनेंस ने FD पर ब्याज दर बढ़ाई

Sundaram Finance ने 1 जनवरी से अपनी एफडी की ब्याज दर में बदलाव किया है. 12 महीने की जमाओं पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.20% हो गई. इसी तरह 24 महीने की जमा पर 7.50% और 36 महीने की जमा पर 7.50% ब्याज दर मिलेगी.  

2/4

सीनियर सिटीजन्स को ज्यादा मुनाफा

सुंदरम फाइनेंस सीनियर सिटीजन्स को 12 महीने की जमा पर 7.70% और 24 महीने और 36 महीने की जमाओं पर 8% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

3/4

श्रीराम फाइनेंस में FD पर ज्यादा फायदा

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड में एफडी पर 9.36% ब्याज कमाने का अच्छा मौका है. एफडी पर ब्याज में बढ़ोतरी के साथ सभी रिन्युअल पर 0.25% का अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा. NBFC ने 12 महीनों में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दरों को 30 बीपीएस बढ़ाकर 7% से 7.30% कर दिया, जबकि 18 महीनों में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दरों में 20 बीपीएस की बढ़ोतरी कर 7.30% से 7.50% कर दिया.

4/4

सीनियर सिटीजन्स और महिलाओं को एक्स्ट्रा ब्याज

श्रीराम फाइनेंस ने 24 महीने की अवधि के लिए ब्याज दर में 25 bps की बढ़ोतरी की है, जो 7.50% से 7.75% है. जबकि एनबीएफसी 30 महीने की अवधि की एफडी पर 8% ब्याज ऑफर कर रहा है. आम नागरिकों के मुकाबले सीनियर सिटीजन्स को 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. वहीं महिला डिपॉजिटर को 0.10% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.