Personal Loan छोड़िए Gold Loan लीजिए, मिलता है बहुत सस्ता, ये रहे टॉप-20 बैंकों के Interest Rates
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Sep 23, 2024 04:33 PM IST
कई बार ऐसे मौके आ जाते हैं जब लोगों को लोन की जरूरत पड़ती है. ऐसे में सबसे पहला ख्याल तो यही आता है कि बैंक (Bank) से लोन (Personal Loan) की रेट पता करें या फिर किसी इंस्टेंट लोन ऐप (Instant Loan App) का सहारा लें. हालांकि, ऐसे मौके पर आपको गोल्ड लोन (Gold Loan App) की तरफ जाना चाहिए. इसके तहत लोन के बदले आपको गोल्ड यानी सोना गिरवी रखना होता है और उसकी वैल्यू का 70-75 फीसदी तक लोन आसानी से मिल जाता है. आपने लोन के बदले सोना गिरवी रखा होता है, इसलिए आपको ब्याज (Interest Rate) भी बहुत ही कम चुकाना पड़ता है. आइए जानते हैं देश के तमाम बैंक गोल्ड लोन पर ले रहे हैं कितना ब्याज.