जब भी बात आती है गारंटी के साथ निवेश की तो हर किसी के मन में सबसे पहला ख्याल आता है एफडी (FD) का. फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और आपको गारंटी के साथ रिटर्न भी मिलता है. इसी महीने यानी मई 2024 में कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें (FD Rates) बढ़ाई हैं. इनमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank), सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank), आरबीएल बैंक (RBL Bank) और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank) शामिल हैं. आइए जानते हैं इन बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में कितनी बढ़ोतरी की है.
1/4
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
अगर आप उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी कराने वालों के लिए ब्याज दरें में बदलाव किया है. बैंक की तरफ से अब 4 फीसदी से लेकर 8.5 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको 9.1 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.
2/4
आरबीएल बैंक
बात अगर एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की करें तो आरबीएल बैंक ने भी अपनी एफडी की दरों को रिवाइज किया है. यह ब्याज दरें भी 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू होंगी. आरबीएल बैंक की तरफ से दिया जा रहा सबसे ज्यादा ब्याज 8 फीसदी है, जो 18-24 महीनों की एफडी के लिए दिया जा रहा है.
इसी महीने में कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों के रिवाइज किया है. यह भी 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू होंगी. बैंक की तरफ से 3.5 फीसदी से लेकर 7.55 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज दर 400 दिन की एफडी पर ऑफर की जा रही है.
4/4
सिटी यूनियन बैंक
2 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए सिटी यूनियन बैंक ने भी अपनी एफडी ब्याज दरों को रिवाइज किया है. बैंक की तरफ से ग्राहकों को 5 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. सबसे अधिक ब्याज 7.25 फीसदी 400 दिन की एफडी पर दिया जा रहा है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.