इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर Canara Bank दे रहा खास ऑफर, जीरो प्रोसेसिंग चार्जेज के साथ बचाएं 1.50 लाख रुपए तक टैक्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Nov 18, 2022 02:58 PM IST
Electric Vehicles Loan: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाओं को चला रही है. सरकार के साथ कई प्राइवेट और सरकारी बैंक भी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) को खरीदने पर खास ऑफर्स दे रहे हैं. अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीलकल खरीदने की योजना बना रहे है तो यह खबर जरूर पढ़ लें.
1/4
केनरा ग्रीन व्हील्स (Canara Green Wheels)
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) खरीदने पर एक खास लोन ऑफर कर रहा है. केनरा बैंक के इस ऑफर का नाम है केनरा ग्रीन व्हील्स (Canara Green Wheels). केनरा ग्रीन व्हील्स लोन ऑफर का फायदा उठाकर आप इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं. इस कार लोन को लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्जेज में छूट मिलती है.
2/4
कौन ले सकता है लोन? (Canara Green Wheels loan Eligibility)
सभी इंडिविजुअल उधारकर्ता, प्रोफेशनल्स, प्रतिष्ठित फर्म या कंपनियां और एग्रीकल्चरिस्ट Canara Green Wheels लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. सैलरीड / नॉन-सैलरीड क्लास जिसकी मिनिमम इनकम 3 लाख रुपए सालाना होनी चाहिए. वहीं एग्रीकल्चरिस्ट के मामले में आवेदन और सह-आवेदन की सालाना इनकम कम से कम 4 लाख रुपए होनी चाहिए.
TRENDING NOW
3/4
सिक्योरिटी और अन्य गाइडलाइंस (Canara Green Wheels Guidelines)
4/4