Dishonored Cheque: बाउंस हो गया है चेक तो फटाफट सुधार लें ये भूल, वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Oct 11, 2024 02:56 PM IST
आज के समय में बेशक ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन फिर भी ऐसे कई काम हैं जिनके लिए आज भी चेक की जरूरत पड़ती है. लेकिन चेक से पेमेंट करते समय इसे काफी सावधानी से भरना चाहिए क्योंकि आपकी छोटी सी गलती से चेक बाउंस हो सकता है. बैंक की भाषा में चेक बाउंस को Dishonored Cheque कहते हैं. चेक बाउंस आपको बेशक बहुत मामूली सी बात लगती हो, लेकिन Negotiable Instrument Act 1881 की धारा 138 के मुताबिक चेक का बाउंस होना एक दंडनीय अपराध माना गया है. इसके लिए सजा और जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान है.
1/4
जानिए किन वजहों से बाउंस हो सकता है चेक
2/4
क्या सुधार सकते हैं गलती
जी हां, आपका चेक अगर बाउंस हुआ है तो आपको इस गलती को सुधारने का पूरा मौका दिया जाता है. ऐसा नहीं होता कि आपका चेक बाउंस हुआ और आप पर मुकदमा चला दिया गया. अगर आपका चेक बाउंस हो गया है तो पहले बैंक आपको इसके विषय में सूचना देता है. इसके बाद आपके सामने 3 महीने का समय होता है जिसमें आप दूसरा चेक लेनदार को दे दें. अगर आपका दूसरा चेक भी बाउंस हो जाता है तब लेनदार आप पर कानूनी कार्रवाई कर सकता है.
TRENDING NOW
3/4
चेक बाउंस पर बैंक वसूलते हैं जुर्माना
4/4