• होम
  • तस्वीरें
  • Credit Card खरीदने से पहले समझ लें ये जरूरी बातें, सस्ता भी पड़ेगा फायदे में भी रहेंगे

Credit Card खरीदने से पहले समझ लें ये जरूरी बातें, सस्ता भी पड़ेगा फायदे में भी रहेंगे

अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लेने की सोच रहे हैं तो और इसके लिए अप्लाई करने के लिए भी तैयार हैं तो उससे पहले उससे जुड़ीं कुछ बातों पर जरूर गौर करें. ऐसा करने से आप एक सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव भी कर पाएंगे और इसका बेहतर फायदा भी ले सकेंगे. हालांकि जानकारों का कहना है कि किसी भी इंसान को क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बेहद अनुशासन में करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर और मजबूत हो जाता है और आपको लोन मिलने में मदद मिलती है. हम यहां चर्चा करते हैं कि क्रेडिट कार्ड लेने से पहले किन बातों का खास ख्याल रखें.
Updated on: February 15, 2020, 03.15 PM IST
1/6

क्रेडिट कार्ड में कैशबैक का ऑप्शन

क्रेडिट कार्ड पर कंपनियां कैशबैक देती हैं. ऐसे में आपको यह देखना चाहिेए कि कौन सा बैंक या वित्तीय संस्थान आपको किन कार्ड पर कैशबैक ज्यादा दे रहा है. आप जो क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं, वह लंबे समय में क्रेडिट कार्ड फायदेमंद है या नहीं.

2/6

कितनी है ब्याज दर

क्रेडिट कार्ड में ब्याज दर एक बेहद अहम मामला है. आमतौर पर क्रेडिट कार्ड पर ब्याज काफी महंगा होता है. अगर आप डेडलाइन से भुगतान करने से चूक जाते हैं तो आपको ब्याज भरना पड़ता है. इसलिए कम ब्याज दर वाले क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें.

3/6

किस तरह की मिलेगी छूट

कई कंपनियां बिक्री को प्रमोट करने के लिए क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट या छूट का ऑफर करती हैं. यहां आपको यह देखना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड पर किस तरह की छूट है और उसका कितना फायदा आपको मिलेगा, तभी क्रडिट कार्ड लें. 

4/6

कितना देना होता है चार्ज

जब आप क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो उस पर कई तरह के चार्ज भी शामिल होते हैं. इसमें एनुअल चार्ज, रिवार्ड प्वाइंट चार्ज, क्रेडिट लिमिट चार्ज, इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन चार्ज और कैश एडवांस चार्ज आदि शामिल होते हैं. इनकी पड़ताल जरूर करें.  

5/6

पेमेंट को लेकर क्या है शर्तें

क्रेडिट कार्ड में पेमेंट भी काफी महत्वपूर्ण विषय है. इसलिए क्रेडिट कार्ड को लेकर फैसला करने से पहले कंपनी या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले संस्थान की मिनिमम रिपेमेंट वैल्यू पर जरूर गौर करें. यह भी देखें कि बिना ब्याज के पेमेंट करने के लिए कितना समय मिल रहा है. 

6/6

रिवॉर्ड प्वाइंट्स पर करें गौर

क्रेडिट कार्ड में यूजर को रिवॉर्ड प्वाइंट्स के रूप में फायदे मिलते हैं. अलग-अलग संस्थान किसी खास वेंडर के यहां इस रिवॉर्ड प्वाइंट का फायदा लेने की सुविधा देते हैं. इसलिए उन क्रेडिट कार्ड का सलेक्शन करें जिसमें आपकी जरूरत के हिसाब से और आपके खर्च करने के हिसाब से मैच करता हो. (फोटो - रॉयटर्स, पीटीआई, जी बिजनेस)