Credit Card Rule: इसी महीने 4 बैंकों ने बदले नियम! आपके रिवॉर्ड प्वाइंट्स का है मामला, तुरंत चेक करें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Dec 05, 2024 03:25 PM IST
साल 2024 खत्म होने वाला है. इस आखिरी महीने में कई बैंकों में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को लेकर भी कई बैंकों ने नियमों को बदला है. आइए जानते हैं ऐसे ही 4 बैंकों के बारे में, जिन्होंने दिसंबर के महीने में क्रेडिट कार्ड के नियम (Credit Card Rule) बदल दिए हैं.
1/6
1- SBI CARD
एसबीआई कार्ड ने 1 दिसंबर से ही नए नियम लागू किए हैं. इसके तहत एसबीआई कार्ड से अगर आप 50 हजार रुपये से अधिक का यूटिलिटी पेमेंट करेंगे, तो आपको 1 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज चुकाना होगा. साथ ही डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर आपको कोई रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी नहीं मिलेंगे. इसका असर एसबीआई के SimplyCLICK, AURUM और Gold SBI Cards जैसे क्रेडिट कार्ड पर होगा.
2/6
2- YES BANK
यस बैंक ने 1 दिसंबर से फ्लाइट और होटल के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट्स का इस्तेमाल करने के लिए एक लिमिट लगा दी है. इसके तहत MARQUEE क्रेडिट कार्डहोल्डर अपने YES Rewardz प्वाइंट्स को फ्लाइट या होटल के इनवॉइस की वैल्यू के 70 फीसदी तक या 2 लाख प्वाइंट्स प्रति महीने में से जो भी कम हो, उतने के लिए ही इस्तेमाल कर सकेंगे.
TRENDING NOW
3/6
इन कार्डहोल्डर्स के लिए जानें नियम
4/6
3- AU SMALL FINANCE BANK
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 22 दिसंबर से Ixigo AU credit card के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट पॉलिसी में बदलाव किया है. इसके तहत एजुकेशन, सरकारी खर्च, रेंट और भारत बिल पेमेंट सिस्टम ट्रांजेक्शन पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा. इसके अलावा इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन पर भी रिवॉर्ड प्वाइंट्स खत्म कर दिए गए हैं. 23 दिसंबर से बैंक जीरो फीसदी फॉरेक्स मार्कअप की शुरुआत कर रहा है.
5/6
रिवॉर्ड प्वाइंट्स को लेकर बदले नियम
6/6