Cheque पेमेंट करते समय अब नहीं होगा फ्रॉड, RBI ने निकाला नया तरीका
Written By: अमित कुमार
Fri, Aug 07, 2020 12:29 PM IST
अब से चेक के जरिए होने वाली धोखधड़ी से आम जनता को राहत मिलने वाली है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चेक से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए पक्का इंतजाम किया है. RBI ने मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में बताया कि जल्द ही बैंकिंग सिस्टम चेक ट्रांजेक्शन में पॉजिटिव पे मैकेनिज्म (positive pay mechanism) लागू हो जाएगी. (Image:Reuters)
1/5
क्या है पॉजिटिव पे
2/5
RBI जल्द जारी करेगा ऑपरेशनल दिशानिर्देश
TRENDING NOW
3/5
50000 रुपए के ट्रांजेक्शन के लिए लागू होगी पॉलिसी
पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) के तहत, 50,000 रुपए या इससे ज्यादा की रकम का चेक जारी करते समय खाताधारक को चेक के बारे में बैंक को जानकारी देनी होगी. इसके लिए खाताधारक को चेक नंबर, चेक डेट, पेई का नाम, खाता नंबर, रकम आदि डिटेल्स के साथ चेक के अगले और पिछले हिस्से की फोटो साझा करनी होगी. (Image:PTI)
4/5
धोखधड़ी से मिलेगी राहत
5/5