इस सरकारी बैंक में है खाता घर बैठे चेक करें स्टेटमेंट, लाइन में लगने का झंझट भी नहीं
Written By: अमित कुमार
Sat, Jun 27, 2020 08:53 AM IST
अगर आपका भी देश के सरकारी बैंक SBI (State Bank of india) में अकाउंट है और आप अपना स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे ही अपना अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं. एसबीआई (SBI) ने ट्वीट कर बताया है कि अब से ग्राहक घर बैठे केवल 4 तरीकों से बचत खाते का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं.
1/5
SBI ने किया ट्वीट
2/5
पहला तरीका: योनो ऐप
ग्राहक सबसे पहले YONO SBI ऐप में लॉग इन करें. इसके बाद ‘अकाउंट्स’ पर क्लिक करें. यहां आपके अकाउंट शो होंगे. अब ‘>’ टैब पर क्लिक करें. इसके बाद ट्रांजेक्शन डिटेल आ जाएंगी. ‘एनवलोप’ यानी लिफाफे के आइकन पर क्लिक करने पर स्टेटमेंट अकाउंट के साथ रजिस्टर आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा. एनवलोप आइकन से बिल्कुल पहले मौजूद एक अन्य आइकन पर क्लिक करने पर स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा.
TRENDING NOW
3/5
दूसरा तरीका: इंटरनेट बैंकिंग
सबसे पहले https://www.onlinesbi.com/ पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें. ‘माई अकाउंट्स एंड प्रोफाइल’ पर जाएं. अब ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ पर जाएं. अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें. अगर एक ही अकाउंट है तो वही शो होगा. स्टेटमेंट पीरियड को सलेक्ट करें. स्टेटमेंट देखने या डाउनलोड करने के लिए ‘गो’ पर क्लिक करें. इसके बाद स्टेटमेट डाउनलोड हो जाएगा.
4/5