जरूरत पड़ने पर फाइनेंशियली मदद करती हैं बैंक की ये सुविधाएं, तुरंत उठा सकते हैं फायदा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jan 12, 2022 01:20 PM IST
Bank overdraft facility: देश में कई लोग ऐसे हैं, जो सेविंग्स करके नहीं चलते हैं. ऐसे में उन लोगों को जब पैसों की सख्त जरूरत पड़ती है तो उनके पास कुछ नहीं होता है. लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. आपकी इस समय बैंक काफी हद तक मदद करता है. बुरे वक्त में बैंकों की तरफ से मिलने वाली ओवरड्राफ्ट (overdraft) सुविधा का फायदा आप उठा सकते हैं. बैंकों की ओवरड्राफ्ट सुविधा लोन लेने के ही सामान है, लेकिन इसके लिए आपको किश्तों में नहीं बल्कि एकमुश्त पैसा देना होता है.
1/7
बैंक ओवरड्राफ्ट सिक्योरिटी
बैंक आपको बिना सिक्योरिटी और गारंटी के ओवरड्राफ्ट की सुविधा देते हैं. हालांकि कुछ ओवरड्राफ्ट सिक्योरिटी और गारंटी के साथ भी दिए जाते हैं, जिन्हें सिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट कहते हैं. लेकिन अगर आपने लोन का पैसा नहीं चुकाया, तो लोन देने वाला बैंक वसूली के लिए आपकी संपत्तियों को बेच सकता है, ताकि बैंक को किसी नुकसान का सामना न करना पड़े.
2/7
लिमिट
TRENDING NOW
3/7
EMI से पेमेंट नहीं
4/7
न्यूनतम मासिक भुगतान नहीं
5/7
ब्याज दरें
इसमें ब्याज उपयोग की गई ओवरड्राफ्ट (overdraft) राशि पर लगाया जाता है, न कि कुल ओवरड्राफ्ट लिमिट पर. इसकी कैलकुलेशन दैनिक आधार पर की जाती है और महीने के अंत में इसका बिल बनता है. अगर आप हर महीने भुगतान करते हैं और किसी महीने चूक जाते हैं, तो ब्याज राशि महीने के अंत में निकाली गई मूल राशि पर जोड़ दी जाती है. उसके बाद इस राशि पर ब्याज जोड़ा जाएगा.
6/7
प्री-पेमेंट चार्ज
7/7